कोविड-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा चीन

By भाषा | Updated: August 6, 2021 11:03 IST2021-08-06T11:03:01+5:302021-08-06T11:03:01+5:30

China trying to control the outbreak of Kovid-19 | कोविड-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा चीन

कोविड-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा चीन

बीजिंग, छह अगस्त (एपी) चीन में शुक्रवार को कोविड-19 के स्थानीय तौर पर फैले 80 और मामले सामने आने के बाद चीनी अधिकारी 2019 के मूल प्रकोप के बाद से सबसे बड़े प्रसार को नियंत्रित करने की कोशिशों में जुट गए हैं और लॉकडाउन, बड़े पैमाने पर जांच और यात्रा प्रतिबंध सबकुछ आजमा रहा है।

नये मामलों में, 58 मामले जियांगसु प्रांत के यांगझोउ से सामने आए जहां बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप प्रांतीय राजधानी नानजिंग में हवाईअड्डा कर्मियों के बीच तेजी से फैल रहा है। अन्य मामले दक्षिण में उष्णकटिबंधीय हैनान से लेकर रूस की सीमा से लगे आंतरिक मंगोलिया तक छह प्रांतों में पाए गए।

इसके बाद पिछले महीने के मध्य में सामने आए नानजिंग प्रकोप से जुड़े मामले कम से कम 1,222 हो गए हैं जिससे अधिकारियों को फिर से नये यात्रा प्रतिबंध, सामुदायिक लॉकडाउन लगाने पर और 15 लाख की आबादी वाले शहर की सीमाएं बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है।

इस तरह के उपायों को वैश्विक महामारी के प्रति चीन की "शून्य सहिष्णुता" दृष्टिकोण के तहत स्थानीय प्रकोपों ​​के बाद बहुत सफलता के साथ लागू किया गया है। इन्हें समाज एवं अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा प्रभावित करने वाला माना जा रहा है। इससे ऐसी अटकलें लग रही हैं कि एक नये दृष्टिकोण को अपनाने की जरूरत पड़ सकती है जो वायरस के प्रसार को प्रंबधात्मक स्तर पर रोक सके।

चीन ने कहा है कि उसने 1.6 अरब से ज्यादा टीके लगा दिए हैं हालांकि घरेलू टीकों की प्रभावकारिता को लेकर सवाल भी उठे हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक शुक्रवार को 44 वे मामले भी सामने आए जो विदेशों से संक्रमित होकर आए थे और 1,370 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जिनमें से 34 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

चीन में अब तक सामने आए 93,498 मामलों में से 4,636 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China trying to control the outbreak of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे