चीन जासूसी के आरोप में दो कनाडाई नगारिकों पर जल्द मुकदमा चलाएगा : अखबार

By भाषा | Updated: March 12, 2021 16:18 IST2021-03-12T16:18:28+5:302021-03-12T16:18:28+5:30

China to soon prosecute two Canadian citizens on espionage charges: Newspaper | चीन जासूसी के आरोप में दो कनाडाई नगारिकों पर जल्द मुकदमा चलाएगा : अखबार

चीन जासूसी के आरोप में दो कनाडाई नगारिकों पर जल्द मुकदमा चलाएगा : अखबार

बीजिंग, 12 मार्च (एपी) कम्युनिस्ट पार्टी के एक अखबार ने खबर दी है कि चीन जल्द ही दो कनाडाई नागरिकों के खिलाफ जासूसी के आरोप में मुकदमा शुरू करेगा जिन्हें दो साल पहले चीनी कम्युनिकेशन कंपनी हुवेई टेक्नोलॉजी के वरिष्ठ कार्यकारी की गिरफ्तारी के ‘जवाब’ में गिरफ्तार किया गया था।

‘दि ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार माइकल कोवरिंग और माइकल स्पावर के खिलाफ ‘जल्द मुकदमे की सुनवाई’ होगी जिन पर जून 2020 में ‘ चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने का आरोप’ तय किया गया था।

कोवरिंग पूर्व राजनयिक हैं जबकि स्पावर उद्यमी है और उन्हें दिसंबर 2018 में गिरफ्तार किया गया था। इनकी गिरफ्तारी धोखाधड़ी के मामले में वेंकूवर हवाई अड्डे पर मिंग वानझोऊ को हिरासत में लेने के कुछ दिन बाद हुई थी।

समाचार पत्र के मुताबिक कोवरिंग पर आरोप है कि वह सामान्य पासपोर्ट और कारोबारी वीजा की मदद से वर्ष 2017 में चीन में अपने खुफिया संपर्क के जरिये संवेदनशील जानकारी चुराने के लिए चीन में दाखिल हुआ जबकि स्पावर पर आरोप है कि वह कोवरिंग के लिए खुफिया जानकारी का अहम स्रोत था।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि उनके पास अतिरिक्त जानकारी नहीं है, लेकिन चीन ने संबंधित लोगों के कानूनी अधिकारों की पूरी रक्षा की जिनमें कनाडाई राजनयिकों को इन दोनों तक पहुंच देना शामिल है।

मिंग जमानत पर वेंकूवर में रह रही हैं और वह हुवेई के संस्थापक की बेटी हैं। चीन लगातार उन्हें बिना शर्त रिहा करने की मांग करता रहा है।

अखबार ने बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर में कोवरिंग एवं स्पावर के मामलों की सुनवाई के समय एवं स्थान की जानकारी नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China to soon prosecute two Canadian citizens on espionage charges: Newspaper

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे