पायरेसी को लेकर चीन सख्त, पिछले पांच सालों में 3900 वेबसाइट हुईं बंद

By IANS | Published: February 25, 2018 01:19 PM2018-02-25T13:19:51+5:302018-02-25T13:19:51+5:30

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय कॉपीराइट प्रशासन ने देशभर में 22,568 पायरेसी के मामलों की जांच की है।

china strict against piracy, 3900 websites closed in last 5 years | पायरेसी को लेकर चीन सख्त, पिछले पांच सालों में 3900 वेबसाइट हुईं बंद

पायरेसी को लेकर चीन सख्त, पिछले पांच सालों में 3900 वेबसाइट हुईं बंद

चीन के कॉपीराइट निगरानी संगठन ने रविवार को कहा कि पिछले पांच सालों में कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में कड़ी कार्रवाई करने के तहत 3,908 वेबसाइट्स को बंद कर दिया गया है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय कॉपीराइट प्रशासन ने देशभर में 22,568 पायरेसी के मामलों की जांच की है और इस अवधि के दौरान 60 लाख से ज्यादा पायरेटेड प्रकाशन को हटा दिया है।

प्रशासन ने अन्य विभागों के सहयोग से ऑनलाइन साहित्य, संगीत, वीडियो, गेम्स, एनीमेशन व सॉफ्टवेयर के साथ ही मोबाइल एप, क्लाउड स्टोरेज और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को निशाना बनाकर लगातार 13 साल तक इस कार्रवाई को अंजाम दिया।  प्रशासन ने कहा कि ऑनलाइन कॉपीराइट उल्लंघन को रोक दिया गया है और कॉपीराइट सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। 

Web Title: china strict against piracy, 3900 websites closed in last 5 years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन