चीन ने कहा, महामारी नियंत्रण में नहीं दे सकते रियायत, विदेशी छात्रों की वापसी अनिश्चित

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:35 IST2021-07-09T22:35:48+5:302021-07-09T22:35:48+5:30

China said, cannot give concession under epidemic control, return of foreign students uncertain | चीन ने कहा, महामारी नियंत्रण में नहीं दे सकते रियायत, विदेशी छात्रों की वापसी अनिश्चित

चीन ने कहा, महामारी नियंत्रण में नहीं दे सकते रियायत, विदेशी छात्रों की वापसी अनिश्चित

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, नौ जुलाई चीन ने कहा है कि वह विदेशी यात्रियों के लिये “महामारी नियंत्रण में छूट नहीं दे सकता” और संकेत दिए कि फिलहाल 23 हजार भारतीयों समेत चार लाख से ज्यादा विदेशी छात्रों को वापसी की इजाजत देने की कोई योजना नहीं है। इन छात्रों में से अधिकतर चीन के विश्वविद्यालयों में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप मंत्री ली बिन ने कहा कि प्राधिकारी आयातित संक्रमण को स्थानीय स्तर पर फैलने से रोकने और आयातित वस्तुओं की निगरानी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करते रहेंगे।

उन्होंने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया, “कुछ शहरों में हाल में स्थानीय क्लस्टर देखे गए हैं, जो विदेश से आयातित डेल्टा स्वरूप के कारण हुए हैं। इनमें ग्वांगझाउ, शेनजेन और रुइली शामिल हैं।”

हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने उन्हें उद्धृत करते हुए कहा, “इन लहरों ने हमें याद दिलाया है कि हम अपने महामारी नियंत्रण उपायों में ढील नहीं दे सकते।”

म्यांमा सीमा से लगे शहर रुइली में बुधवार को लॉकडाउन लगा दिया गया क्योंकि अधिकारी चीन में कोविड-19 को नवीनतम प्रसार को नियंत्रित रखना चाहते हैं, जो डेल्टा स्वरूप से संबंधित है।

चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को चार लाख से ज्यादा विदेशी छात्रों की वापस लौटने की इजाजत देने संबंधी सवालों को टाले जाने के बाद ली की यह टिप्पणी आई है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से यहां पढ़ने के लिये आने वाले वो छात्र पढ़ाई फिर से शुरू करने के लिये यहां आना चाहते हैं, जो पिछले साल से ही अपने देश में फंसे हुए हैं।

छात्रों की वापसी की इजाजत देने की मांग न सिर्फ भारत से बल्कि अन्य देशों से भी मुखर हुई है और हताश छात्रों ने इस महीने के शुरू में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिखकर अपने विश्वविद्यालयों में लौटने के लिये उनसे दखल का अनुरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China said, cannot give concession under epidemic control, return of foreign students uncertain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे