चीन में एक साल बाद Covid-19 से दो लोगों की मौत, एक दिन में 2,157 नए मामले सामने आए

By विशाल कुमार | Published: March 19, 2022 09:37 AM2022-03-19T09:37:11+5:302022-03-19T09:40:54+5:30

देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के काफी मामले हैं। संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गयी है।

china-reports two covid-deaths after more than a year 2157 new cases in one day | चीन में एक साल बाद Covid-19 से दो लोगों की मौत, एक दिन में 2,157 नए मामले सामने आए

चीन में एक साल बाद Covid-19 से दो लोगों की मौत, एक दिन में 2,157 नए मामले सामने आए

Highlightsजनवरी 2021 के बाद से मृतक संख्या में दर्ज पहली बढ़ोतरी है।चीन में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गयी है।चीन में शनिवार को संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए।

बीजिंग:चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने शनिवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत की पुष्टि की, जो जनवरी 2021 के बाद से मृतक संख्या में दर्ज पहली बढ़ोतरी है। 

देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के काफी मामले हैं। संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गयी है।

चीन में शनिवार को संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं। इनमें से अधिकतर मामले जिलिन प्रांत से सामने आए। 

संक्रमण के प्रसार को राकने के लिए जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं और लोगों को यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य बनाया गया है।

चीन के वुहान से 2019 के अंत में फैले संक्रमण के बाद से अब तक 4,636 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों को अप्रैल 2020 में एक बार अद्यतन किया गया था।

Web Title: china-reports two covid-deaths after more than a year 2157 new cases in one day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे