China Plane Crash: हादसे के 18 घंटे बाद 132 सवार में से कोई जीवित नहीं मिला, विमान बनानेवाली कंपनी करेगी जांच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 22, 2022 11:38 AM2022-03-22T11:38:02+5:302022-03-22T11:59:40+5:30

बोइंग 737-800 को बोइंग मैक्स के विपरीत सबसे सुरक्षित कहा जाता है। जिसे कुछ साल पहले कई दुर्घटनाओं के बाद वैश्विक स्तर पर लाया गया था।

China Plane Crash 18 hours after plane crash no survivors found 132 were aboard | China Plane Crash: हादसे के 18 घंटे बाद 132 सवार में से कोई जीवित नहीं मिला, विमान बनानेवाली कंपनी करेगी जांच

फोटो साभारः China Xinhua News

Highlightsहादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 737-800 को सबसे सुरक्षित कहा जाता थासोमवार को दक्षिणी चीन में 29 हजार फीट पर क्रैश हो गया थाविमान में कुल 132 यात्री सवार थे इनमें से अभी तक कोई जीवित नहीं मिला है

चीनः सोमवार को चीनी विमान बोइंग 737-80 क्रैश हो गया। हादसे के 18 घंटे बाद भी मलबे में कोई भी जीवित नहीं मिला है। विमान उड़ान भरने के बाद लगभग 29,000 फीट की ऊंचाई पर क्रैश हो गया था। इसके बाद विमान में लगी आग इतनी बड़ी थी कि इसे नासा की सैटेलाइट तस्वीरों में भी देखा जा सकता है। यह देश में लगभग एक दशक में देखी गई सबसे भीषण आपदाओं में से एक माना गया है। गौरतलब है कि विमान में 132 यात्री सवार थे। इसमें 123 यात्री और 9 क्रू मैंबर सवार थे

समाचार एजेंसी एपी ने राज्य प्रसारक का हवाला देते हुए बताया कि लगभग 18 घंटे बाद चीन पूर्वी विमान के मलबे में कोई भी जीवित नहीं मिला है। वहीं सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के हवाले से खबर दी गई, "विमान का मलबा घटनास्थल पर मिला था, लेकिन अब तक विमान में सवार किसी का भी पता नहीं चला है जिनसे संपर्क टूटा था।"

सोमवार को बोइंग 737-800 विमान में दोपहर 2:20 बजे के आसपास उड़ान भरने के बाद लगभग 29,000 फीट की ऊंचाई पर क्रैश हो गया था। विमान युन्नान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत कुनमिंग से गुआंगझोउ के औद्योगिक केंद्र के लिए जा रहा था। हादसे के तुरंत बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा एक "ऑल-आउट रेस्क्यू ऑपरेशन" बुलाया गया था। सीसीटीवी ने अपने एक रिपोर्ट में कहा था, जांच का आदेश देते हुए राष्ट्रपति ने "दुर्घटना के कारण की पहचान करने और नागरिक उड्डयन क्षेत्र के सुरक्षा सुधार को मजबूत करने के लिए" त्वरित कार्रवाई का आह्वान किया है।

बोइंग 737-800 को बोइंग मैक्स के विपरीत सबसे सुरक्षित कहा जाता है। जिसे कुछ साल पहले कई दुर्घटनाओं के बाद वैश्विक स्तर पर लाया गया था। एयरोस्पेस फर्म ने कहा है, "हमारे तकनीकी विशेषज्ञ चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के नेतृत्व में जांच में सहायता के लिए तैयार हैं।"

Web Title: China Plane Crash 18 hours after plane crash no survivors found 132 were aboard

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे