चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर 5जी सिग्नल बेस खोला

By भाषा | Published: April 12, 2021 08:15 PM2021-04-12T20:15:37+5:302021-04-12T20:15:37+5:30

China opens 5G signal base at world's highest radar site near Tibet border | चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर 5जी सिग्नल बेस खोला

चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर 5जी सिग्नल बेस खोला

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 12 अप्रैल चीन ने तिब्बत के सुदूर हिमालयी क्षेत्र में गनबाला रडार स्टेशन पर एक 5जी सिग्नल बेस खोला है। यह विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर मानव की उपस्थिति में संचालित रडार स्टेशन है।

चीन की सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई।

यह रडार स्टेशन 5,374 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

यह पर्वत तिब्बत की नागरजे काउंटी में स्थित है, जो भारत और भूटान की सीमाओं के पास है।

वेबसाइट ने कहा कि पिछले साल के अंत में पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों को मोबाइल नेटवर्क मिलने में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए गनबाला में 5जी स्टेशन का निर्माण असैन्य कंपनियों के सहयोग से शुरू किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China opens 5G signal base at world's highest radar site near Tibet border

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे