लाइव न्यूज़ :

2 साल की उम्र में बेटे का हुआ था अपहरण, फिर 24 साल बाद आया सामने, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: July 14, 2021 11:32 IST

चीन में एक पिता ने अपनी लगातार कोशिशों के बाद 24 साल पहले खोए हुए बेटे को खोज निकाला है। पिता की मंगलवार को अपने बेटे से 24 साल के बाद मुलाकात हुई।

Open in App
ठळक मुद्देचीन का है मामला, दो साल की उम्र में बेटे को मानव तस्करों ने उठा लिया थापिता इसके बाद से लगातार बेटे की तलाश करते रहे, चीन के 20 से ज्यादा प्रांतों में की खोजअब 26 साल की उम्र में मिला बेटा, तस्करों ने उसे एक दूसरे परिवार को बेच दिया था

चीन में एक पिता को 24 साल बाद उसका खोया हुआ बेटा मिला है। बेटे को 2 साल की उम्र में 1997 में मानव तस्कर शैंडोंग में उसके घर के सामने से उठा ले गए थे। इसके बाद से पिता गुओ गैंगटैंग लगातार अपने बेटे गुओ जिनजेन की तलाश में जुटे रहे।

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार पिता गुओ गैंगटैंग ने इन 24 सालों में चीन के कई इलाकों में अपने बेटे की खोज की। वे बेटे की तलाश में मोटरसाइकल से अब तक तीन लाख मील की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान वे अपनी बाइक पर दो बैनर भी लगाए रहते थे जिसमें उनके बेटे की तस्वीर होती थी।

इतने लंबे वर्षों की खोजबीन और काफी प्रयास के बाद आखिरकार मंगलवार को गुओ गैंगटैंग अपने बेटे से मुलाकात करने में कामयाब रहे।

मिलकर खूब रोए बाप-बेटे

रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को एक पुलिस स्टेशन में ये पिता-पुत्र 24 साल में पहली बार आमने-सामने आए। दोनों की आंखों से आंसू निकल आए। ये पूरा लम्हा कैमरे में कैद किया गया। हालांकि इससे पहले ही चीन में सोशल मीडिया पर इसे लेकर हलचल तेज थी और यूजर्स दोनों को शुभकामनाएं दे रहे थे।

पिता के 24 साल तक इस तरह अपने बेटे को खोजने को लेकर 2015 में एक फिल्म भी बन चुकी है। 'लॉस्ट एंड लव' नाम के इस फिल्म में हांगकांग के मशहूर कलाकार एंडी लॉ ने काम किया है। उन तक जब ये खबर पहुंची तो उन्होंने भी इस पर खुशी जाहिर की।

चीन में दरअसल मानव तस्करी एक बड़ी समस्या है। पिछले हफ्ते भी ग्वांगझू में एक महिला को 26 साल बाद अपना बेटा मिला जो एक रेलवे स्टेशन से किडनैप कर लिया गया था।

गुओ गैंगटैंग ने कैसे खोजा अपने बेटे को

गुओ गैंगटैंग अपने बेटे को खोजने के लिए 24 सालों में चीन के 20 से ज्यादा प्रांत में गए। मोटरसाइकल से सफर के दौरान एक्सीडेंट में एक बार उनकी हड्डी भी टूटी और कई और परेशानियां भी आईं। हालांकि उन्होंने हार नहीं माना।

साल 2012 में उनकी कहानी स्थानीय मीडिया में भी सुर्खियों में रही। इस दौरान गुओ ने एक वेबसाइट स्थापित कराने में भी अहम भूमिका निभाई जिसके जरिए चीनी परिवार अपने खोए हुए बच्चों से मिल सकें।

चीन के पब्लिक सिक्योरिटी मंत्री के अनुसार पुलिस ने भी गुओ गैंगटैंग को उनके बेटे तक पहुंचाने में मदद की। दोनों का डीएनए टेस्ट किया गया और इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिनजेन का अपहरण 21 सितंबर 1997 को एक महिला ने किया था। पुलिस इस महिला को केवल उसके आखिरी नाम 'टैंग' से परिचित थी। टैंग ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ जिनजेन को उठाकर पास के एक प्रांत हेनान में दूसरे परिवार को बेच दिया था।

जिनजेन तब से हेनान में ही रह रहे थे जब पुलिस उन तक पहुंची और बताया कि उनके पिता उन्हें खोज रहे हैं। जिनजेन अब 26 साल के हैं और शिक्षक बन चुके हैं।

टॅग्स :चीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

विश्व अधिक खबरें

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत