लाइव न्यूज़ :

गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों की संख्या पर सवाल उठाने वाले ब्लॉगर पर भड़का चीन, सुनाई जेल की सजा

By विनीत कुमार | Updated: June 1, 2021 11:51 IST

चीन की एक अदालत ने उस ब्लॉगर को 8 महीने की जेल की सजा सुनाई है जिसने गलवान घाटी में मारे गए चीनी सैनिकों की संख्या को लेकर सवाल उठाए थे। इस ब्लॉगर को जनवरी में ही चीन ने हिरासत में ले लिया था।

Open in App
ठळक मुद्देचीनी ब्लॉगर को 8 महीने की जेल की सजा, सैनिकों के मारे जाने की संख्या पर उठाए थे सवालचीन की कोर्ट ने ब्लॉगर को 10 दिनों में अपने पोस्ट के लिए माफी भी मांगने को कहा हैचीन के ब्लॉगर क्यू जिमिंग के 25 लाख फॉलोअर हैं, जनवरी में इसे हिरासत में ले लिया गया था

भारतीय सैनिकों के साथ गलवान में चीनी सैनिकों की झड़प के बाद उसकी सेना को हुए नुकसान को लेकर टिप्पणी के आरोप में हिरासत में लिए गए चीन के एक बेहद लोकप्रिय ब्लॉगर को 8 महीने की सजा सुनाई गई है। इस ब्लॉगर को चीन में इसी साल की शुरुआत में हिरासत में ले लिया गया था।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने चीन के अखबार ग्लोबर टाइम्स के हवाले से बताया है कि इस ब्लॉगर का नाम क्यू जिमिंग है और इंटरनेटट पर उनके 25 लाख फॉलोअर हैं। 

चीनी अखबार के अनुसार सोमवार को इस ब्लॉगर को 8 महीने की सजा सुनाई गई। चीन के क्रिमिनल लॉ में बदलाव के बाद ये पहला ऐसा मामला है। ब्लॉगर को 'चीन के शहीदों' को बदनाम करने का दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है।

चीनी कोर्ट का आदेश- 10 दिन में माफी मांगे ब्लॉगर

पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत के नांनजिंग कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ब्लॉगर को अगले 10 दिन में बड़े पोर्टल्स और नेशनल मीडिया के जरिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगनी होगी।

कोर्ट ने कहा कि चूकी क्यू जिमिंग ने सच्चाई से अपना दोष कबूल कर लिया है और भरोसा दिलाया है कि वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा, इसलिए उसे कम सजा दी जा रही है।

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार ब्लॉग ने एक मार्च को भी चीन के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता सीसीटीवी के जरिए अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी। इस 38 वर्षीय ब्लॉगर ने टीवी पर कहा था, 'मुझे अपने किए पर शर्मिंदगी है मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।'

चीनी ब्लॉगर ने क्या कहा था, जिस पर हुआ बवाल

दरअसल चीनी ब्लॉगर की टिप्पणी चीन द्वारा आधिकारिक तौर पर गलवान में हुई झड़प में पहली बार उसके चार सैनिकों के मारे जाने और एक के गंभीर रूप से घायल होने की बात मानने के बाद आई थी।

ब्लॉगर क्यू ने इसके बाद दो पोस्ट प्रकाशित किए थे। इसमें कहा गया था कि कमांडर इस झड़प में बच गया क्योंकि वो वहां सबसे ऊंचे रैंक का अधिकारी था। साथ ही ब्लॉगर ने ये भी कहा था कि संभव है कि चीन के और भी सैनिक उस झड़प में मारे गए होंगे।

बता दें फरवरी में रूस की न्यूज एजेंसी TASS ने दावा किया था कि गलवान में हुई झड़प में चीन के 45 सैनिक मारे गए थे। गलवान की घटना 15-16 जून को हुई थी। इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे। 

टॅग्स :चीनलद्दाखभारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतTejas Fighter Jet Crashes: भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?