चीन ने शिनजियांग के मुद्दे पर अमेरिकी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

By भाषा | Updated: December 21, 2021 16:15 IST2021-12-21T16:15:20+5:302021-12-21T16:15:20+5:30

China imposes sanctions on US officials over Xinjiang issue | चीन ने शिनजियांग के मुद्दे पर अमेरिकी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

चीन ने शिनजियांग के मुद्दे पर अमेरिकी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

बीजिंग, 21 दिसंबर (एपी) चीन ने मंगलवार को अमेरिकी सरकार के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के चार सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। बीजिंग ने देश के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे पर चीनी अधिकारियों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में यह कदम उठाया है।

ये कदम शिनजियांग मुद्दे पर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाते हैं। वाशिंगटन ने संबंधित क्षेत्र से आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि उसका मानना है कि आयात की जाने वाली चीजें-हो सकता है कि लोगों से जबरन मजदूरी कराकर तैयार की गई हों। वहीं, मानवाधिकार कार्यकर्ता बीजिंग में फरवरी में होने जा रहे शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि अमेरिकी आयोग के अध्यक्ष और तीन सदस्यों के मुख्य भूमि चीन, हांगकांग तथा मकाऊ का दौरा करने पर रोक लगा दी गई है तथा देश में उनकी कोई भी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

झाओ ने इन चारों लोगों की पहचान-अध्यक्ष नादिन मेंज़ा, उपाध्यक्ष नुरी तुर्केल और सदस्य अनुरिमा भार्गव तथा जेम्स कैर के रूप में की। झाओ ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया कि इन लोगों की चीन में कोई संपत्ति है या नहीं।

शिनजियांग में उइगर और अन्य-ज्यादातर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के दमन में शामिल होने के आरोप में अमेरिका के वित्त विभाग ने 10 दिसंबर को चीन के दो अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China imposes sanctions on US officials over Xinjiang issue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे