Coronavirus: सौ साल का बुजुर्ग कोरोना वायरस से हुआ एकदम ठीक, जानें कहां और कैसे हुआ यह चमत्कार

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: March 9, 2020 06:12 AM2020-03-09T06:12:51+5:302020-03-09T06:12:51+5:30

बुजुर्ग को हुबेई के प्रसूति एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल में 24 फरवरी को भर्ती कराया गया था। उसे सांस संबंधी बीमारी के अलावा अल्जाइमर, हाइपरटेंशन और दिल की समस्या बताई गई थी। 

China: 100-year-old Chinese man recovers from coronavirus | Coronavirus: सौ साल का बुजुर्ग कोरोना वायरस से हुआ एकदम ठीक, जानें कहां और कैसे हुआ यह चमत्कार

फोटो- एएनआई

Highlightsकोरोना वायरस के कारण मौत के आंकड़ों में और इसके संक्रमितों की संख्या में इजाफे के कारण बने भय के माहौल के बीच एक राहत भरी खबर आई है।सौ साल का एक मरीज कोरोना वायरस से एक दम ठीक हो गया है। इसे कोरोना वायरस को मात देने वाले लोगों में सबसे बुजुर्ग शख्स माना जा रहा है।

कोरोना वायरस के कारण मौत के आंकड़ों में और इसके संक्रमितों की संख्या में इजाफे के कारण बने भय के माहौल के बीच एक राहत भरी खबर आई है। सौ साल का एक मरीज कोरोना वायरस से एक दम ठीक हो गया है। इसे कोरोना वायरस को मात देने वाले लोगों में सबसे बुजुर्ग शख्स माना जा रहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, यह करिश्मा चीन में हुआ, जहां सौ साल का बुजुर्ग जानलेवा कोरोना वायरस से जंग जीत गया। चीन के सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित लोगों की देखभाल के लिए बनाए गए एक केंद्र से सौ साल के शख्स के एक दम ठीक हो जाने के बाद उसे वहां से घर जाने दिया गया। 

बुजुर्ग को हुबेई के प्रसूति एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल में 24 फरवरी को भर्ती कराया गया था। उसे सांस संबंधी बीमारी के अलावा अल्जाइमर, हाइपरटेंशन और दिल की समस्या बताई गई थी। 

13 दिन तक मरीज का इलाज चला। इस दौरान उसे एंटी वायरस दवाएं, प्लाज्मा ट्रांस फ्यूजंश और पारंपरिक चीनी दवाएं दी गईं। 

चीन में कोरोना वायरस के लगभग 80 हजार मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर मामले हुबेई प्रांत से ही सामने आए हैं।

बता दें कि शनिवार को खबर आई थी कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक करीब साढ़े तीन हजार लोगों की मौत हो गई है। 92 देशों में इस वायरस का कहर बताया जा रहा है।

Web Title: China: 100-year-old Chinese man recovers from coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे