काबुल हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी के कारण सात अफगान नागरिकों की मौत: ब्रितानी सेना

By भाषा | Published: August 22, 2021 05:14 PM2021-08-22T17:14:18+5:302021-08-22T17:14:18+5:30

Chaos at Kabul airport kills seven Afghan civilians: British military | काबुल हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी के कारण सात अफगान नागरिकों की मौत: ब्रितानी सेना

काबुल हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी के कारण सात अफगान नागरिकों की मौत: ब्रितानी सेना

काबुल, 22 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट एकत्र हुई लोगों की भीड़ में शामिल सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई है। ब्रिटेन की सेना ने यह जानकारी दी। ब्रिटिश सेना ने रविवार को बताया कि काबुल में भीड़ में सात नागरिकों की मौत हो गई। सेना ने कहा कि भीड़ में भगदड़ मचने के बाद कुचलने से कई लोगों को चोटें आई हैं। हालात तब और बिगड़ गए जब तालिबान लड़ाकों ने देश से बाहर जाने के लिये किसी भी विमान में सवार होने को बेताब लोगों को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’’इससे पहले, शनिवार को ब्रितानी और पश्चिमी देशों के सैनिकों ने हवाई अड्डे पर जमा भीड़ को पूरे दमखम के साथ नियंत्रित करने की कोशिश की। उन्होंने 34 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ चिलचिलाती गर्मी में स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chaos at Kabul airport kills seven Afghan civilians: British military

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे