चीनी घोटाले के सिलसिले में शाहबाज शरीफ, प्रधानमंत्री खान के मित्र एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: November 16, 2020 01:37 PM2020-11-16T13:37:32+5:302020-11-16T13:37:32+5:30

Case filed against Shahbaz Sharif, friend of Prime Minister Khan and others in connection with sugar scam | चीनी घोटाले के सिलसिले में शाहबाज शरीफ, प्रधानमंत्री खान के मित्र एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

चीनी घोटाले के सिलसिले में शाहबाज शरीफ, प्रधानमंत्री खान के मित्र एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 16 नवंबर पाकिस्तान के शीर्ष जांच निकाय ने अरबों रूपये के चीनी घोटाले के सिलसिले में शीर्ष विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ, प्रधानमंत्री इमरान खान के मित्र तथा तीन अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने रविवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ, उनके बेटों- हमजा एवं सुलेमान, प्रधानमंत्री इमरान खान के मित्र जहांगीर तरीन एवं उनके बेटे अली तरीन के विरूद्ध धनशोधन, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और सरकारी शेयरधारकों के साथ धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया।

इस मामले में तरीन और उनके बेटे पर 4.35 अरब रूपये की धोखाधड़ी एवं धनशोधन करने का आरोप है जबकि शाहबाज एवं उनके बेटे 25 अरब रूपये के ऐसे ही आरोपों से घिरे हैं।

कुछ दिन पहले ही लाहौर उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान प्रत्याभूति एवं विनिमय आयोग और एफआईए द्वारा तरीन के जेडीडब्ल्यू शुगर मिल्स और फारूकी पल्प मिल्स तथा शाहबाज के अल-अरबिया शुगर मिल्स के विरूद्ध ‘प्रक्रियागत खामियों तथा तानशाही कवायद’ के आधार पर एफआईए में दर्ज किये गये मामले को खारिज कर दिया था।

एफआईए ने बताया कि अदालत ने उसे इस चीनी घोटाले में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ने का अधिकार प्रदान किया।

शाहबाज और उनके बेटे हमजा राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा दर्ज धनशोधन के एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत के तहत लाहौर की कोट लखपत जेल में हैं जबकि उनके छोटे बेटे सुलेमान लंदन में हैं तथा एनएबी के धनशोधन मामले में एक स्थानीय अदालत उन्हें फरार घोषित कर चुकी है।

तरीन और उनके बेटे हाल ही लंदन से लौटे हैं। अली पाकिस्तान सुपर लीग फ्रैंचाइज ‘मुल्तान सुल्तान’ के मालिक हैं।

एफआईए ने इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against Shahbaz Sharif, friend of Prime Minister Khan and others in connection with sugar scam

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे