अमेरिका में कोविड-19 टीका लगवाने का आदेश देने के लिये अस्पताल के खिलाफ मुकदमा
By भाषा | Updated: May 30, 2021 15:25 IST2021-05-30T15:25:39+5:302021-05-30T15:25:39+5:30

अमेरिका में कोविड-19 टीका लगवाने का आदेश देने के लिये अस्पताल के खिलाफ मुकदमा
ह्यूस्टन, 30 मई अमेरिका में एक अस्पताल के 100 से अधिक कर्मचारियों ने कोविड-19 टीका लगवाने का आदेश देने के लिये अस्पताल के खिलाफ मुकदमा किया है।
कर्मचारियों ने शुक्रवार को ह्यूस्टन मैथोडिस्ट अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दायर कर कार्यस्थलों पर अनिवार्य रूप से टीका लगवाने के आदेश को चुनौती दी।
अटॉर्नी जेरेड वुडफिल ने कहा कि वह 117 कर्मियों का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं।
याचिका में कहा गया है कि अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी नियोक्ता ने अपने कर्मचारियों को ''प्रायोगिक तौर पर कोविड-19 एमआरएनए जीन परिवर्तन इंजेक्शन लगवाने'' या नौकरी छोड़ने का आदेश दिया है।
याचिका में कहा गया है कि अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने दिसंबर 2020 में कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी, लेकिन टीकों को अभी एफडीए की पूर्ण मंजूरी और लाइसेंस नहीं मिला है।
शिकायत में कहा गया है कि कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिये मजबूर किया जाना न्यूरेमबर्ग संहिता का उल्लंघन है, जिसके तहत चिकित्सा प्रयोग के लिये जबरदस्ती टीका लगाए जाने पर पाबंदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।