अमेरिकी संसद भवन के बाहर कार ने पुलिस अधिकारियों को कुचला, एक अधिकारी की मौत

By भाषा | Updated: April 3, 2021 10:47 IST2021-04-03T10:47:50+5:302021-04-03T10:47:50+5:30

Car crushes police officers outside US Parliament House, one officer dead | अमेरिकी संसद भवन के बाहर कार ने पुलिस अधिकारियों को कुचला, एक अधिकारी की मौत

अमेरिकी संसद भवन के बाहर कार ने पुलिस अधिकारियों को कुचला, एक अधिकारी की मौत

(ललित के झा)

वाशिंगटन, तीन अप्रैल अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) के बाहर एक सुरक्षा अवरोधक पर एक व्यक्ति ने शुक्रवार को दो पुलिस अधिकारियों को कार से कुचल दिया जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों पर कार चढ़ाने के बाद हमलावर बाहर निकला और एक चाकू लेकर अधिकारियों की तरफ दौड़ पड़ा।

कैपिटल पुलिस ने 25 वर्षीय संदिग्ध नोह ग्रीन को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

कैपिटल पुलिस की कार्यवाहक प्रमुख योगानांडा पिटमैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह घटना शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर दो मिनट पर हुई जब संदिग्ध ने दो अधिकारियों पर कार चढ़ा दी और फिर एक बैरिकेड पर टक्कर मारी। इसके बाद संदिग्ध हाथ में चाकू लिए कार से बाहर निकला।’’

उन्होंने बताया कि कैपिटल पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध को बातों में उलझाने की कोशिश की।

पिटमैन ने बताया, ‘‘उसने बातों का जवाब नहीं दिया। संदिग्ध अमेरिकी कैपिटल पुलिस अधिकारियों की ओर बढ़ने लगा जिसके बाद उन्होंने उस पर गोली चलाई।’’

कैपिटल पुलिस विभाग में छह जनवरी के अभूतपूर्व विद्रोह के बाद तीन महीनों में किसी पुलिस अधिकारी के ड्यूटी पर रहते हुए मौत का यह दूसरा मामला है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह और उनकी पत्नी हमले के बारे में जानकार दुखी हैं और उन्होंने मारे गये पुलिस अधिकारी विलियम इवांस के परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अधिकारी इवांस के परिवार और उनके शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं जताते हैं। हम जानते हैं कि कैपिटल, वहां काम करने वाले हर व्यक्ति और उसकी रक्षा करने वाले हर व्यक्ति के लिए यह कितना मुश्किल वक्त है।’’

बाइडन ने मृतक पुलिस अधिकारी के सम्मान में व्हाइट हाउस और सभी संघीय इमारतों में अमेरिका के झंडों को आधा झुकाने के आदेश दिए हैं।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, ‘‘आज हिंसा के कृत्य में ड्यूटी पर रहते हुए अमेरिकी कैपिटल पुलिस के बहादुर अधिकारी की हत्या कर दी गई जबकि अन्य अधिकारी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। अधिकारी विलियम इवांस ने कैपिटल और अमेरिकी लोगों की तरफ से वहां काम कर रहे लोगों की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। अधिकारी इवांस और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। हम इस मुश्किल वक्त में उनके साथ हैं।’’

वाशिंगटन डीसी के मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग के प्रमुख रॉबर्ट कोन्टी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और इस समय अभी कोई खतरा नजर नहीं आ रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि अभी हम जांच के शुरुआती स्तर पर हैं। हमें इस बेवकूफी भरी हरकत के पीछे की मंशा को समझने की जरूरत है। इसका आतंकवाद से कोई संबंध नजर नहीं आता।’’

जांचकर्ता संदिग्ध की पृष्ठभूमि की पड़ताल कर रहे हैं और यह पता लगा रहे हैं कि क्या उसे कोई मानसिक बीमारी थी।

उसके हाल के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला है कि ग्रीन खुद को इस्लाम के राष्ट्र और उसके संस्थापक लुईस फर्राखान का समर्थक बताता है।

एक ऑनलाइन संदेश में उसने लिखा, ‘‘सच कहूं तो बीते कुछ साल बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। मैंने अपने जीवन में कुछ बड़े, अकल्पनीय प्रयोग किए हैं। मैंने पीड़ा के कारण अपनी नौकरी छोड़ दी जिसके बाद अभी मैं बेरोजगार हूं और आध्यात्मिक यात्रा की तलाश में हूं।’’

इस बीच भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि यह घटना छह जनवरी के विद्रोह की याद दिलाती है। गौरतलब है कि हमले के समय वह कार में फंस गए थे।

यह हमला कैपिटल के समीप सुरक्षा जांच चौकी पर हुआ जिसका इस्तेमाल सीनेटर और कर्मचारी सप्ताहांत पर करते हैं। यह हमला सीनेट की तरफ वाली इमारत के प्रवेश द्वार से करीब 91 मीटर की दूरी पर हुआ।

इससे पहले छह जनवरी को हुई घटना में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ कैपिटल में उस वक्त घुस गई थी जब कांग्रेस राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन की जीत पर पुष्टि के लिए मतदान कर रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car crushes police officers outside US Parliament House, one officer dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे