यमन में कार बम धमाका, कम से कम चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 10, 2021 19:10 IST2021-10-10T19:10:44+5:302021-10-10T19:10:44+5:30

Car bomb blast in Yemen kills at least four | यमन में कार बम धमाका, कम से कम चार लोगों की मौत

यमन में कार बम धमाका, कम से कम चार लोगों की मौत

सना, 10 अक्टूबर (एपी) यमन के अदन शहर में रविवार को कार बम हमले में चार लोगों की मौत हो गई। यह धमाका दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाकर किया गया था, जिनकी जान बच गई। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि धमाका तवाही जिले में कृषि मंत्री सलेम अल सोकोतराई और अदन के गवर्नर अहमद लमलास को निशाना बनाकर किया गया था।

उन्होंने कहा कि धमाके में लमलास के साथियों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और वहां से गुजर रहे कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।

प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सई ने धमाके को ''आतंकवादी हमला'' बताते हुए जांच का आदेश दिया है। किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car bomb blast in Yemen kills at least four

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे