कनाडा ने भी अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का अभियान बंद किया
By भाषा | Published: August 26, 2021 07:16 PM2021-08-26T19:16:52+5:302021-08-26T19:16:52+5:30
टोरंटो, 26 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी से पहले लोगों को निकलने के अभियान को रोकने वाले देशों में कनाडा भी शामिल हो गया है। कनाडा के एक जनरल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके देश ने काबुल हवाई अड्डे से लोगों को निकालने वाला अभियान बंद कर दिया है। इससे पहले फ्रांस और डेनमार्क ने भी काबुल से लोगों को निकालने के अभियान को बंद करने का ऐलान किया है।कनाडा के डिफेंस स्टाफ के कार्यवाहक प्रमुख जनरल वेन आइरे ने कहा कि अमेरिका के अपना मिशन खत्म करने से पहले सभी अन्य देशों को हवाई अड्डा छोड़ना होगा। कनाडा की सैन्य उड़ानों से करीब 3700 लोगों को निकाला गया है। आइरे ने कहा, “ जब तक संभव था तब तक हम अफगानिस्तान में रुके। हम उन देशों में शामिल हैं, जिन्होंने अंत में लोगों को निकालने के अभियान को बंद किया है। हम चाहते हैं कि और समय तक वहां रुके और उन सभी को वहां से निकालें जो देश छोड़ना चाहते हैं। हम यह नहीं कर सके और यह दुखदायी है, क्योंकि वहां जमीनी स्थिति तेजी से खराब हो रही है।” गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस हफ्ते के शुरू में अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो बलों के 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की समय सीमा को बढ़ाने से इनकार कर दिया था। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते ने फ्रांसीसी रेडियो ‘आरटीएल’ से कहा कि 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की वजह से ‘‘हम कल शाम के बाद से काबुल हवाई अड्डे से लोगों को निकाल नहीं पाएंगे।”इस बीच डेनमार्क की रक्षा मंत्री ट्राइन ब्रामसे ने आगाह किया है कि विमानों को काबुल भेजना या काबुल से उड़ान भरना अब सुरक्षित नहीं है। डेनमार्क की आखिरी उड़ान 90 से अधिक सैनिकों और राजनयिकों को लेकर काबुल से रवाना हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।