तेज हवा से और भड़की कैलिफोर्निया के जंगल की आग, लोगों से घर खाली करने को कहा गया

By भाषा | Published: September 20, 2020 04:22 PM2020-09-20T16:22:45+5:302020-09-20T16:22:45+5:30

करीब 368 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली इस पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। अग्निशमन प्रवक्ता एंड्रू मिशेल ने बताया कि उस क्षेत्र के सभी लोगों को वहां से चले जाने का आदेश दिया गया है, वहां करीब 4000 लोग रहते हैं।

California fires raging and strong wind, people were asked to evacuate | तेज हवा से और भड़की कैलिफोर्निया के जंगल की आग, लोगों से घर खाली करने को कहा गया

उत्तरी लॉस एंजिलिस काउंटी में अग्निशमन कर्मी शनिवार को घरों को बचाने में जुटे थे।

Highlightsकरीब दो सप्ताह से लगी आग तेज हवा के चलते और भड़क गयी और नीचे की तरफ बढ़ रही है। आग की वजह से इलाके के कुछ घर भी जल गये हैं।

जूनिपर हिल्स: लॉस एंजिल्स के पूर्वोत्तर के पहाड़ी क्षेत्रों पर स्थित जंगल में करीब दो सप्ताह से लगी आग तेज हवा के चलते और भड़क गयी और नीचे की तरफ बढ़ रही है। प्रशासन ने अब क्षेत्र के लोगों से इलाके को खाली करने को कहा है। आग की वजह से इलाके के कुछ घर भी जल गये हैं।

इस बीच अधिकारी एक दमकल कर्मी की मौत की जांच में जुटे हैं। यह वैसी ही घटना थी जैसी इस महीने के शुरू में दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगल में पायरोटेक्निक उपकरण से लगी थी। उस उपकरण का इस्तेमाल एक दंपत्ति अपने बच्चे के प्रसव-पूर्व लिंग का पता लगाने के लिये कर रहे थे।

अमेरिकी वन सेवा ने एक बयान में कहा कि लॉस एंजिलिस से करीब 120 किलोमीटर दूर सैन बर्नार्डिनो राष्ट्रीय वन में बृहस्पतिवार को दमकलकर्मी की जान गयी जब उनका दल एल डोराडो की आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा था। उत्तरी लॉस एंजिलिस काउंटी में अग्निशमन कर्मी शनिवार को घरों को बचाने में जुटे थे।

तेज हवा के चलते ‘बॉबकैट आग’ नीचे की तरफ फैली जहां लोग रहते हैं। बॉबकैट दरअसल कैलिफोर्निया के उस क्षेत्र का नाम है जहां इस साल छह सितंबर से ही आग लगी हुई है। करीब 368 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली इस पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। अग्निशमन प्रवक्ता एंड्रू मिशेल ने बताया कि उस क्षेत्र के सभी लोगों को वहां से चले जाने का आदेश दिया गया है, वहां करीब 4000 लोग रहते हैं। 

Web Title: California fires raging and strong wind, people were asked to evacuate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे