कुरान और अन्य धार्मिक कृतियों को जलाना होगा अवैध, इस देश में नया कानून बनाने की तैयारी

By भाषा | Published: July 31, 2023 10:03 AM2023-07-31T10:03:54+5:302023-07-31T10:05:51+5:30

डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने कहा है कि कुरान एवं अन्य धार्मिक पवित्र पुस्तकों की बेअदबी की घटनाओं को देश में अवैध बनाया जाएगा।

Burning of Quran and other religious works will be made illegal in Denmark | कुरान और अन्य धार्मिक कृतियों को जलाना होगा अवैध, इस देश में नया कानून बनाने की तैयारी

कुरान और अन्य धार्मिक कृतियों को जलाना होगा अवैध, इस देश में नया कानून बनाने की तैयारी

हेलसिंकी: डेनमार्क सरकार विदेशी दूतावासों के सामने कुरान एवं अन्य धार्मिक पवित्र पुस्तकों की बेअदबी की घटनाओं को अवैध बनाएगी। डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने यह जानकारी दी। रासमुसेन ने देश के सार्वजनिक प्रसारक ‘डीआर’ से साक्षात्कार के दौरान कहा कि पवित्र ग्रंथों को जलाने की घटनाएं ‘‘उस दुनिया में केवल विभाजन पैदा करने का काम करती है, जिसे वास्तव में एकता की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि हम इस बात पर गौर करेंगे कि कैसे, विशेष परिस्थितियों में, हम अन्य देशों का उपहास बनाए जाने की ऐसी घटनाओं पर लगाम लगा सकते हैं जो डेनमार्क के हितों और उसकी सुरक्षा के लिए सीधा टकराव पैदा करती है।’’

डेनमार्क और पड़ोसी स्वीडन में इस्लाम विरोधी कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप से कुरान की बेअदबी किए जाने की घटनाओं को लेकर मुस्लिम देशों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। लोके रासमुसेन ने कहा कि देश की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन की कैबिनेट ऐसे कृत्यों पर लगाम लगाने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से समझौता किए बिना ‘‘एक कानूनी तरीका’’ खोजने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह काम आसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘धार्मिक आलोचना के लिए जगह होनी चाहिए और ईशनिंदा संबंधी धारा को फिर से लागू करने का हमारा कोई विचार नहीं है।’’

Web Title: Burning of Quran and other religious works will be made illegal in Denmark

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे