ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की इस्तीफे की घोषणा, कहा- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़कर हैं उदास

By मनाली रस्तोगी | Published: July 7, 2022 05:17 PM2022-07-07T17:17:04+5:302022-07-07T17:28:33+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कंजर्वेटिव नेता के रूप में इस्तीफा दिया है। जॉनसन इससे पहले 40 से अधिक मंत्रियों के सरकार छोड़ने और जाने के लिए कहने के बाद इस्तीफा देने के लिए सहमत हो गए थे।

British Prime Minister Boris Johnson quits as Conservative leader | ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की इस्तीफे की घोषणा, कहा- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़कर हैं उदास

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की इस्तीफे की घोषणा, कहा- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़कर हैं उदास

Highlightsब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कंजर्वेटिव नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है।बोरिस जॉनसन नए नेता का चुनाव होने तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे।

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कंजर्वेटिव नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है। एसोसिएटेड प्रेस ने ये जानकारी दी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़ कर उदास हैं। बता दें कि जॉनसन इससे पहले 40 से अधिक मंत्रियों के सरकार छोड़ने और जाने के लिए कहने के बाद इस्तीफा देने के लिए सहमत हो गए थे। फिलहाल, बोरिस जॉनसन नए नेता का चुनाव होने तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री नादिम जहावी ने गुरुवार को इस्तीफा देने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, "प्रधानमंत्री जी यह टिकाऊ नहीं है और यह केवल आपके लिए, कंजरवेटिव पार्टी के लिए और सबसे महत्वपूर्ण रूप से पूरे देश के लिए बदतर होगा। आपको सही काम करना चाहिए और अभी जाना चाहिए।" मालूम हो, जहावी ने एक पत्र लिखकर जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाया।

जॉनसन के उन्हें नया वित्त मंत्री नियुक्त करने के 36 घंटे बाद ही उन्होंने यह मांग की। जॉनसन (58) '10 डाउनिंग स्ट्रीट' के प्रभारी बने रहेंगे, जब तक कि कंजर्वेटिव पार्टी के एक सम्मेलन में नया नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। पार्टी का सम्मेलन अक्टूबर में होने वाला है। 

Web Title: British Prime Minister Boris Johnson quits as Conservative leader

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे