ब्रेक्जिट पर बोले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, मैं चुनाव नहीं चाहता

By भाषा | Published: September 3, 2019 04:52 PM2019-09-03T16:52:13+5:302019-09-03T16:52:13+5:30

जॉनसन ने चेतावनी दी, “मैं हर किसी को यह बताना चाहता हूं कि ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है जिसमें मैं ब्रसेल्स से देरी के लिये कहूं। इसमें कोई संशय नहीं है कि हम 31 अक्टूबर को छोड़ रहे हैं। हम इस पर अपने वादे से पीछे हटने के किसी प्रयास को स्वीकार नहीं करेंगे और न ही जनमत संग्रह को रद्द करेंगे।”

British Prime Minister Boris Johnson on Brexit, I do not want elections | ब्रेक्जिट पर बोले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, मैं चुनाव नहीं चाहता

जॉनसन ने कहा कि ऐसी “कोई परिस्थिति नहीं” जिसमें वह 31 अक्टूबर को निर्धारित ब्रेक्जिट में देरी को स्वीकार करें।

Highlightsमेरा विश्वास है कि हम अक्टूबर (मध्य) तक शिखर सम्मेलन में इस अहम करार को हासिल कर लेंगे।सभी पक्षों के सांसदों को स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी परिस्थिति में ब्रेक्जिट में देरी की मंशा को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी पार्टी के उन बागी सांसदों, जो ब्रेक्जिट में “एक बार फिर बेवजह की देरी” की योजना बना रहे विपक्ष का समर्थन कर रहे हैं, को चेतावनी देने के प्रयास के तहत कहा कि वह आम चुनाव नहीं चाहते हैं।

लंदन में सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट में एक बयान में जॉनसन ने कहा कि ऐसी “कोई परिस्थिति नहीं” जिसमें वह 31 अक्टूबर को निर्धारित ब्रेक्जिट में देरी को स्वीकार करें। यह बयान पूर्वनिर्धारित नहीं था और इससे मध्यावधि चुनाव की अटकलें तेज हो गई हैं।

यह मंत्रिमंडल की आपात बैठक के बाद ऐसे वक्त आया है जब संसद के विभिन्न हिस्से 31 अक्टूबर को बिना समझौते के यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर होने की योजना को बाधित करना चाहते हैं। गर्मियों की छुट्टियों के बाद मंगलवार को संसद की बैठक फिर शुरू हुई है।

जॉनसन ने चेतावनी दी, “मैं हर किसी को यह बताना चाहता हूं कि ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है जिसमें मैं ब्रसेल्स से देरी के लिये कहूं। इसमें कोई संशय नहीं है कि हम 31 अक्टूबर को छोड़ रहे हैं। हम इस पर अपने वादे से पीछे हटने के किसी प्रयास को स्वीकार नहीं करेंगे और न ही जनमत संग्रह को रद्द करेंगे।”

उन्होंने कहा, “इस फैसले को लेकर मेरा विश्वास है कि हम अक्टूबर (मध्य) तक शिखर सम्मेलन में इस अहम करार को हासिल कर लेंगे। ऐसा करार जिसकी समीक्षा करने में संसद निश्चित रूप से सक्षम होगी।” जॉनसन की इस नयी चेतावनी ने हाउस ऑफ कामंस के सभी पक्षों के सांसदों को स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी परिस्थिति में ब्रेक्जिट में देरी की मंशा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

Web Title: British Prime Minister Boris Johnson on Brexit, I do not want elections

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे