ब्रिटिश पुलिस ने भारत में हत्या के आरोप में वांछित जयसुख रणपरिया को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: March 20, 2021 01:01 IST2021-03-20T01:01:04+5:302021-03-20T01:01:04+5:30

British police arrested Jaisukh Ranparia, wanted for murder in India | ब्रिटिश पुलिस ने भारत में हत्या के आरोप में वांछित जयसुख रणपरिया को गिरफ्तार किया

ब्रिटिश पुलिस ने भारत में हत्या के आरोप में वांछित जयसुख रणपरिया को गिरफ्तार किया

लंदन, 19 मार्च स्कॉटलैंड यार्ड (ब्रिटेन की लंदन पुलिस) की प्रत्यर्पण शाखा ने भारत में तीन साल पहले वकील की हत्या के मामले में वांछित जयसुख रणपरिया को गिरफ्तार किया है।

जयसुख को जयेश पटेल (41) के नाम से जाना जाता है और उसे मंगलवार को भारतीय प्रत्यर्पण वारंट के आधार पर दक्षिण लंदन से गिरफ्तार किया गया और बुधवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।

जयसुख ने भारत में आपाराधिक मामले की सुनवाई के लिए प्रत्यर्पित करने पर सहमति देने से इनकार कर दिया। अदालत ने उसे अगली सुनवाई तक हिरासत में भेज दिया है। मामले की सुनवाई इस महीने के आखिर में होगी।

भारतीय प्राधिकारियों का ब्रिटिश अदालत में पक्ष रख रहे यूनाइटेड क्राउन प्रोस्युकूशन सर्विस (सीपीएस) ने कहा कि उसे रणपरिया को प्रत्यर्पित करने का भारत से अनुरोध मिला है।

यूके क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय प्राधिकारी रणपरिया के खिलाफ अप्रैल 2018 में हुई हत्या की साजिश में सुनवाई करना चाहते हैं और उसे प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध पर 20 मई 2021 तक अमल करना है।

रणपरिया के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British police arrested Jaisukh Ranparia, wanted for murder in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे