British PM Rishi Sunak wife Akshata Murthy: ब्रिटेन के पीएम सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने लिया अहम फैसला, कंपनी कैटामरान वेंचर्स यूके लिमिटेड उद्यम को किया बंद, वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 29, 2023 02:41 PM2023-09-29T14:41:52+5:302023-09-29T14:42:52+5:30

British PM Rishi Sunak wife Akshata Murthy: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने वर्ष 2013 में अपने पति के साथ मिलकर यह उद्यम शुरू किया था

British PM Rishi Sunak wife Akshata Murthy Sunak's wife Akshata decides to close Investment company Catamaran Ventures UK Limited in Britain | British PM Rishi Sunak wife Akshata Murthy: ब्रिटेन के पीएम सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने लिया अहम फैसला, कंपनी कैटामरान वेंचर्स यूके लिमिटेड उद्यम को किया बंद, वजह

file photo

Highlightsवर्ष 2015 में कैटामरान वेंचर्स के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।अक्षता ने अब अपनी फर्म को एक चालू कंपनी के रूप में बंद करने का फैसला किया है।कंपनी के निवेश का मूल्य 38 लाख पाउंड से थोड़ा अधिक रहा, जो 2021 के 35 लाख पाउंड से ज्यादा है।

British PM Rishi Sunak wife Akshata Murthy: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपनी निवेश कंपनी कैटामरान वेंचर्स यूके लिमिटेड के परिसमापन का फैसला किया है। कंपनी के आधिकारक विवरण में यह जानकारी दी गई है। अक्षता ने वर्ष 2013 में अपने पति के साथ मिलकर यह उद्यम शुरू किया था।

हालांकि, सुनक ने राजनीति में आने के समय वर्ष 2015 में कैटामरान वेंचर्स के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। पिछले वित्त वर्ष के लिए बुधवार को उपलब्ध कंपनी के नवीनतम वित्तीय विवरण के अनुसार, कैटामरान की एकमात्र निदेशक अक्षता ने अब अपनी फर्म को एक चालू कंपनी के रूप में बंद करने का फैसला किया है।

इस वित्तीय विवरण के मुताबिक, ‘‘वर्ष के दौरान निदेशकों ने कंपनी का परिसमापन करने का फैसला किया है। इसके बाद वित्तीय विवरण को चालू आधार से इतर पैमाने पर तैयार किया गया है।’’ इस अवधि में कंपनी के निवेश का मूल्य 38 लाख पाउंड से थोड़ा अधिक रहा, जो 2021 के 35 लाख पाउंड से ज्यादा है।

अक्षता मूर्ति का बकाया 46 लाख पाउंड से अधिक था। कैटामरान वेंचर्स यूके लिमिटेड भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस में अक्षता के शेयरों से हासिल राशि के एक निवेश साधन के तौर पर काम करती रही है। अक्षता के पिता एन आर नारायण मूर्ति इन्फोसिस के सह-संस्थापक हैं।

‘द टाइम्स’ अखबार के एक विश्लेषण के अनुसार, कैटामरान-समर्थित शिक्षा स्टार्टअप मिसेज वर्डस्मिथ ब्रिटिश सरकार की फ्यूचर फंड नामक महामारी सहायता योजना से 6.5 लाख पाउंड पाने के छह महीने से भी कम समय में बंद हो गया था। इसके अलावा कैटामरान समर्थित फर्नीचर कंपनी न्यू क्राफ्ट्समैन को भी इस फंड से लाभ हुआ था।

कैटामरान की हिस्सेदारी वाली शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म स्टडी हॉल को पिछले साल सरकारी निकाय इनोवेट यूके से 3.50 लाख पाउंड का अनुदान मिलने पर विपक्षी दल लेबर पार्टी ने सवाल उठाए थे। इसके अलावा बच्चों की देखभाल से जुड़ी कोरू किड्स में अक्षता का निवेश होने और इसके ब्रिटिश सरकार की बजट योजना से लाभान्वित होने की बात सामने आने पर भी विवाद खड़ा हुआ था।

Web Title: British PM Rishi Sunak wife Akshata Murthy Sunak's wife Akshata decides to close Investment company Catamaran Ventures UK Limited in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे