लंदन, 17 अगस्त (एपी) ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि सरकार की अफगानिस्तान में मानवीय सहायता ‘‘शायद दस प्रतिशत तक’’ बढ़ाने की योजना है। राब ने कहा कि अफगानिस्तान में विकास और मानवीय उद्देश्यों के लिए सहायता बजट को फिर से तय किया जाएगा और तालिबान को सुरक्षा के लिए पहले से निर्धारित धनराशि नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम आम अफगानों को मानवीय राहत प्रदान करने पर कोई शर्त रखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सहायता तालिबान द्वारा शासन जैसे कुछ मानदंडों को पूरा करने पर आधारित नहीं होगी। ब्रिटिश सरकार अफगान नागरिकों के लिए ‘‘खुले दिल’’ से शरण नीति की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और गृह मंत्री प्रीति पटेल द्वारा इसका विवरण निर्धारित किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।