ब्रिटेन: सभापति हॉयले ने सांसदों को संसदीय 'ड्रेस कोड' का पालन करने की नसीहत दी

By भाषा | Published: September 5, 2021 08:10 PM2021-09-05T20:10:45+5:302021-09-05T20:10:45+5:30

Britain: Speaker Hoyle advises MPs to follow parliamentary 'dress code' | ब्रिटेन: सभापति हॉयले ने सांसदों को संसदीय 'ड्रेस कोड' का पालन करने की नसीहत दी

ब्रिटेन: सभापति हॉयले ने सांसदों को संसदीय 'ड्रेस कोड' का पालन करने की नसीहत दी

ब्रिटेन के सांसद ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद सोमवार को संसद के निचले सदन ''हाउस ऑफ कॉमन्स'' लौटेंगे और इस बीच सभापति सर लिंडसे हॉयले ने उन्हें जींस तथा अन्य पोशाकों की जगह 'पेशेवर पोशाक' पहनने के लिए चेतावनी परिपत्र जारी किया है। हॉयले ने ''हाउस ऑफ कॉमन्स में व्यवहार और शिष्टाचार के नियम '' को अद्यतन किया है ताकि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट के कारण होने वाली ढिलाई से निपटा जा सके। लॉकडाउन के दौरान सांसदों को कार्यवाही में शामिल होने के लिए उनके चैंबर से ही जुड़ने के लिए नियमों में ढील दी गई थी। नए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि सांसदों को याद रखना चाहिए कि उन्हें ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो सदन के लिए सम्मान प्रदर्शित करने वाले हों। इसके मुताबिक, '' सदस्यों से चैंबर में और उसके आसपास व्यावसायिक पोशाक पहनने की उम्मीद की जाती है। जीन्स, चिनोस, स्पोर्ट्सवियर या कोई अन्य पतलून उपयुक्त नहीं हैं। टी-शर्ट और बिना बाजू वाले टॉप व्यावसायिक पोशाक नहीं हैं। उपुयक्त जूते पहने जाने की उम्मीद की जाती है। पुरुषों को टाई पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, और जैकेट अवश्य पहनी जानी चाहिए।'' इसमें आगे कहा गया, ''संसद सदस्य के रूप में सेवा करना सौभाग्य की बात है और आपके पहनावे, भाषा और आचरण में यह झलकना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain: Speaker Hoyle advises MPs to follow parliamentary 'dress code'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :House of Commons