ब्रिटेन: संसद में बच्चों को लाने पर पाबंदी लगाए जाने से सांसद नाराज

By भाषा | Published: November 24, 2021 08:00 PM2021-11-24T20:00:14+5:302021-11-24T20:00:14+5:30

Britain: MPs angry over ban on bringing children into Parliament | ब्रिटेन: संसद में बच्चों को लाने पर पाबंदी लगाए जाने से सांसद नाराज

ब्रिटेन: संसद में बच्चों को लाने पर पाबंदी लगाए जाने से सांसद नाराज

लंदन, 24 नवंबर (एपी) ब्रिटेन के सांसदों ने संसद में बच्चों को लाने पर पाबंदी लगाए जाने के मामले पर बुधवार को संसदीय नियमों में बदलाव की मांग की।

लेबर पार्टी की सांसद स्टेला क्रीजी ने कहा है कि उन्हें एक परिचर्चा में अपने बेटे पिप को लाने के बाद हाउस ऑफ कॉमंस की ओर से एक पत्र मिला था।

उन्होंने कहा कि वह पहले पिप और बड़ी बेटी को बिना किसी परेशानी के संसद में ला चुकी थीं, लेकिन उन्हें बताया गया कि सितंबर में नियम बदले जा चुके हैं। अब सांसदों को सलाह दी गई है कि उन्हें बच्चों को अपने साथ नहीं लाना चाहिये।

उप प्रधानमंत्री तथा कंजरवेटिव नेता डॉमिनिक रॉब ने कहा कि वह क्रीजी से ''बहुत सहानुभूति'' रखते हैं, लेकिन कोई भी निर्णय सदन के अधिकारियों पर निर्भर करता है।

ग्रीन पार्टी की सांसद कैरोलीन लुकास ने कहा कि बच्चों पर पाबंदी लगाना ''बेतुका'' है।

हाउस ऑफ कॉमंस के स्पीकर लिंडसे होयले ने कहा कि उन्होंने संसदीय संचालन समिति को नियमों की समीक्षा करने का निर्देश दिया था।

उन्होंने कहा, ''सलाह कल दी गई थी...हालांकि, नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए और वे समय के साथ बदलते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain: MPs angry over ban on bringing children into Parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे