असांज के अमेरिका प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाएगी ब्रिटेन की अदालत

By भाषा | Updated: January 2, 2021 20:59 IST2021-01-02T20:59:53+5:302021-01-02T20:59:53+5:30

Britain court will give verdict on Assange's extradition to America | असांज के अमेरिका प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाएगी ब्रिटेन की अदालत

असांज के अमेरिका प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाएगी ब्रिटेन की अदालत

लंदन, दो जनवरी (एपी) 'विकिलीक्स' के संस्थापक जूलियन असांज को अमेरिका प्रत्यर्पित करने पर ब्रिटेन की एक अदालत सोमवार को फैसला सुनाएगी। असांज पर अमेरिकी सेना के गोपनीय दस्तावेजों के प्रकाशन का आरोप है।

लंदन की ओल्ड बेली अदालत में जिला न्यायाधीश वेनेसा बैरेट्सर सोमवार सुबह साढ़े दस बजे इस मामले पर फैसला सुनाएंगी। अगर उन्होंने प्रत्यर्पण के अनुरोध को स्वीकार कर लिया, तब गृह मंत्री प्रीति पटेल उस पर अंतिम निर्णय लेंगी।

असांज की संगिनी स्टेला मॉरिस ने ट्विटर के जरिये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वह 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद से हटने से पहले असांज को माफी दे दें।

अमेरिकी अभियोजकों ने असांज के खिलाफ जासूसी के आरोप में 17 मामले दर्ज किये हैं। इनमें से कंप्यूटर के दुरुपयोग के एक मामले में उन्हें अधिकतम 175 साल के कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।

असांज ने 2012 में ब्रिटेन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले ली थी। वह सात साल तक दूतावास में रहे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । वह अप्रैल 2019 से लंदन की बेलमार्श जेल में बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain court will give verdict on Assange's extradition to America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे