ब्रिटेन ने भारत के लिये जीवन रक्षक आपूर्ति में 3 ऑक्सीजन ‘फैक्ट्री’ भी जोड़ीं

By भाषा | Updated: April 28, 2021 22:47 IST2021-04-28T22:47:24+5:302021-04-28T22:47:24+5:30

Britain also added 3 oxygen 'factories' to life-saving supplies for India | ब्रिटेन ने भारत के लिये जीवन रक्षक आपूर्ति में 3 ऑक्सीजन ‘फैक्ट्री’ भी जोड़ीं

ब्रिटेन ने भारत के लिये जीवन रक्षक आपूर्ति में 3 ऑक्सीजन ‘फैक्ट्री’ भी जोड़ीं

लंदन, 28 अप्रैल ब्रिटेन ने कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग में और महत्वपूर्ण ऑक्सीजन उपकरण भारत भेजेगा, जिसमें तथाकथित “ऑक्सीजन कारखाने” भी शामिल हैं जो प्रति मिनट उच्च स्तर पर ऑक्सीजन के उत्पादन में सक्षम हैं।

उत्तरी ऑयरलैंड में अतिरिक्त भंडार से तीन ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयां भेजी जाएंगी जिनमें से प्रत्येक प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन के उत्पादन में सक्षम है जो एक बार में 50 लोगों के इस्तेमाल के लिये पर्याप्त है।

एक शिपिंग कंटेनर के आकार के ये छोटे कारखाने भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यापक मांग को कुछ हद तक पूरा कर पाएंगे। भारत में महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन मुख्य जरूरतों में से एक है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने संवाददाताओं से कहा, “हम सबने भारत में क्या हो रहा है उसकी भयावह तस्वीरें देखी हैं। जिस किसी ने भी वो तस्वीरें देखीं हैं उन सभी को इससे दुख हुआ।”

उन्होंने कहा, “भारत इस बात की याद दिलाता है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और यह इस बात का संकेत है कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain also added 3 oxygen 'factories' to life-saving supplies for India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे