ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो का हैरान करने वाला फैसला, कोरोनो वायरस लॉकडाउन से चर्चों को दी छूट

By मनाली रस्तोगी | Published: March 27, 2020 03:03 PM2020-03-27T15:03:12+5:302020-03-27T15:03:12+5:30

राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) ने गुरुवार को धार्मिक गतिविधि को एक आवश्यक सेवा के रूप में वर्गीकृत करके कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन से चर्चों को छूट दे दी है।

Brazilian President Jair Bolsonaro exempts Churches from coronavirus lockdown | ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो का हैरान करने वाला फैसला, कोरोनो वायरस लॉकडाउन से चर्चों को दी छूट

जैर बोलसोनारो का कहना है कि धार्मिक गतिविधि को बंद नहीं किया जा सकता है (फाइल फोटो)

Highlightsब्राजीलियाई राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो के अनुसार धार्मिक गतिविधि आवश्यक सेवा, बंद नहीं कर सकतेपूरी दुनिया में कोरोना से है हाहाकार, 20 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) एक ऐसी महामारी है, जिसने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसे में ग्लोबल विलेज कही जानी वाली दुनिया को इस वायरस ने पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है। हालांकि, इस स्थिति के बावजूद ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) ने ऐलान किया है कि देश में सभी चर्च खुले रहेंगे। 

बोलसोनारो ने गुरुवार को कहा कि धार्मिक गतिविधि एक आवश्यक सेवा है, जिसे कभी बंद नहीं किया जा सकता है। ब्राजील की सरकारी डायरी में पब्लिश हुए एक आर्टिकल में यह कहा गया था कि किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि उसी रियायती सेवाओं में शामिल है, जिसमें सुपरमार्केट और फार्मेसियों को रखा गया है। इसमें ये भी कहा गया था कि इस तरह की गतिविधियों को 'स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करना है।' 

ऐसे में राष्ट्रपति बोलसोनारो ने अब ये साफ कह दिया है कि सभी धार्मिक स्थल (चर्च) ब्राजील में लॉकडाउन के बावजूद खुले रहेंगे। 

वैसे कोविड-19 (COVID-19) को लेकर पूरी दुनिया का हाल जानें तो अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है। दुनियाभर में अभी भी कोरोना से संक्रमित 5,37,017 मरीज मौजूद हैं, जिसमें से अब तक 24,117 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां भी इससे संक्रमित मरीजों की संख्या अब 753 तक पहुंच चुकी है, जबकि इसकी वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Brazilian President Jair Bolsonaro exempts Churches from coronavirus lockdown

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे