लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: ब्राजील में गहराया संकट, बीते 24 घंटों में 800 लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 15 हजार के पार

By गुणातीत ओझा | Updated: May 17, 2020 07:46 IST

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख आठ हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 46 लाख 28 हजार को पार कर गई है। जबकि 17 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

Open in App
ठळक मुद्देब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से 800 से अधिक लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार कर 15,632 पहुंच गयी है।दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख आठ हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 46 लाख 28 हजार को पार कर गई है।

रियो डि जेनेरियो। दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख आठ हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 46 लाख 28 हजार को पार कर गई है। जबकि 17 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 88 हजार को पार कर गई है और 14 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

ब्राजील में गहराया संकट

लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से 800 से अधिक लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार कर 15,632 पहुंच गयी है। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,919 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,33,142 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण से 89,600 से अधिक लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। ब्राजील के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

ब्राजील के राष्ट्रपति तीन बार हुई कोविड-19 जांच में संक्रमित नहीं पाए गए

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मार्च में कोरोना वायरस की तीन बार की गई जांच में संक्रमित नहीं पाए गए। इन जांच नतीजों की जानकारी बुधवार को सार्वजनिक की गई। बोलसोनारो फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे जिसके बाद कोविड-19 की उनकी जांच की गई। यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में इसलिए आई क्योंकि इस बैठक में शामिल हुआ बोलसोनारो का एक करीबी सहायक उस समय कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उस यात्रा पर गए 23 अन्य ब्राजीलियाई सरकार के अधिकारी और कारोबारी नेता भी बाद में संक्रमित पाए गए थे। बोलसोनारो ने अपने जांच नतीजों का खुलासा करने का कड़ा विरोध किया था और पत्रकारों से कहा कि नौ मार्च की यात्रा के बाद उनकी दो बार जांच हुई जिसमें वे संक्रमित नहीं पाए गए। हालांकि, ब्राजील के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश रिकार्डों लेवांदोव्स्की ने आदेश दिया कि यह सूचना सार्वजनिक की जाए और खुलासा हुआ कि राष्ट्रपति ने 12 मार्च, 17 मार्च और 21 मार्च को तीन बार जांच कराई थी जिसमें वे संक्रमित नहीं पाए गए थे।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?