अमेरिका में संभवत: अगले महीने से दी जाएगी कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक : बाइडन

By भाषा | Published: August 19, 2021 08:50 AM2021-08-19T08:50:44+5:302021-08-19T08:50:44+5:30

Booster dose of anti-Covid vaccine to be given in US probably from next month: Biden | अमेरिका में संभवत: अगले महीने से दी जाएगी कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक : बाइडन

अमेरिका में संभवत: अगले महीने से दी जाएगी कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक : बाइडन

वाशिंगटन, 19 अगस्त (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि यदि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से मंजूरी मिल जाती है, तो सितंबर के पहले सप्ताह से कोराना वायरस रोधी टीके की बूस्टर खुराक दी जाएगी। राष्ट्रपति ने बताया कि यह खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी और कोरोना वायरस टीके की दूसरी खुराक लेने के आठ महीने के बाद लोग बूस्टर खुराक ले सकेंगे। इस बात को लेकर अमेरिका की आलोचना हो रही है कि वह अपने देशवासियों को कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक दे रहा है, जबकि दुनिया के कई देशों में लोगों को पहली खुराक ही उपलब्ध नहीं हो पाई है। बाइडन ने इस आलोचना को तवज्जो नहीं दी। उन्होंने व्हाइट हाउस में बुधवार को कहा, ‘‘दुनिया के ऐसे कुछ नेता हैं, जो कहते हैं कि जब तक अन्य देशों के लोगों को पहली खुराक नहीं मिल जाती, तब तक अमेरिका को तीसरी खुराक नहीं दी जानी चाहिए। मैं इससे असहमत हूं।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘हम अमेरिका के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भी दुनिया की मदद कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Booster dose of anti-Covid vaccine to be given in US probably from next month: Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे