लाइव न्यूज़ :

बम विस्फोट की धमकी के बाद एयर इंडिया का विमान ब्रिटेन में उतरा

By भाषा | Updated: June 28, 2019 05:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देरक्षा मंत्रालय ने कहा कि परिचालन कारणों से यह कदम उठाया गया है। एयर इंडिया ने कहा कि विमान लंदन में स्टैन्स्टेड हवाई अड्डा पर उतरा।

मुंबई से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को बृहस्पतिवार को बम विस्फोट की धमकी के बाद लंदन के एक हवाई अड्डे पर एहतियातन उतारना पड़ा। यूके रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर एयर इंडिया के विमान की सुरक्षा के लिए अपने लड़ाकू विमानों को लगाया।

सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के अनुसार मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारियों को दो अज्ञात लोगों र्सेगी सेलीजनेव और नतालिया ज़मुरिना से ईमेल मिले थे जिसमें चेतावनी दी गई थी कि दो अन्य एयरलाइनों के साथ एयर इंडिया की उड़ान में ‘‘हवा में विस्फोट’’ होगा। इसके बाद विमान को लंदन के लिए मोड़ा गया। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के अलावा लुफ्थांसा की मुंबई-म्यूनिख और स्विस एयर मुंबई-ज्यूरिख उड़ानों के लिए भी कथित खतरा था। ये विमान समय पर पहले ही उतर गये थे। लुफ्थांसा से अभी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

एयर इंडिया ने कहा कि विमान लंदन में स्टैन्स्टेड हवाई अड्डा पर उतरा। एयरलाइन ने कहा, ‘‘एआई 191 मुंबई-नेवार्क बम धमाके की धमकी के कारण 27 जून को लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरा है।’’ ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार, ‘‘इस घटना के बाद स्टैन्स्टेड में सभी उड़ानें अस्थाई रूप से बाधित हुई है।’’ एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी 327 यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है और बोइंग 777-300ईआर विमान स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर खड़ा है।

उन्होंने बताया कि सभी यात्री इस समय हवाई अड्डा परिसर में हैं। इससे पूर्व एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा था कि ‘‘बम खतरे’’ के कारण विमान को एहतियातन लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर उतारा गया है। हालांकि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि परिचालन कारणों से यह कदम उठाया गया है। स्थानीय एसेक्स पुलिस ने बताया, ‘‘सुरक्षा के बारे में अलर्ट की रिपोर्टों के बाद आज लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर विमान को स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे के लिए भेजा गया।’’ स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे ने कहा, ‘‘हमारा रनवे एयर इंडिया के विमान को एहतियातन उतारे जाने के बाद पूरी तरह से संचालन में है। हमें इस घटना के कारण हुए किसी भी व्यवधान के लिए खेद है और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।’’ 

टॅग्स :एयर इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतहवाई यात्रियों की परेशानियों का जिम्मेदार कौन?

कारोबारAirbus A320 Software Glitch: भारत में 338 विमान प्रभावित?, सॉफ्टवेयर अपग्रेड और दुनिया में बुरा हाल

भारतएयरबस ए320 विमानों में तकनीकी खराबी, इंडिगो-एयर इंडिया समेत इंडियन एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित, जारी हुई एडवाइजरी

कारोबारएशिया-प्रशांत में 2045 तक 19560 नए विमानों की जरूरत?, विमान कंपनी एयरबस ने कहा- हर साल 4.4 प्रतिशत बढ़ रहे यात्री, लाखों को नौकरी?

कारोबारहवाई यातायात अलर्ट?, मुंबई के आसपास जीपीएस सिग्नल के नुकसान की चेतावनी, जानिए पूरा मामला

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद