पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा की मस्जिद में बम धमाका, एक आंतकी और SHO की हुई मौत, कई घायल

By आजाद खान | Published: July 26, 2023 08:59 AM2023-07-26T08:59:24+5:302023-07-26T09:05:05+5:30

पाकिस्तान की अखबार द डॉन की एक रिपोर्ट से यह पता चला है कि पिछले एक साल में यानी 18 जून 2022 से 18 जून 2023 के बीच प्रांत में 665 हमले हुए है जिसमें 15 आत्मघाती बम विस्फोट के मामले सामने आए है।

Bomb blast Pakistan Khyber Pakhtunkhwa mosque one terrorist SHO killed many injured | पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा की मस्जिद में बम धमाका, एक आंतकी और SHO की हुई मौत, कई घायल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की एक मस्जिद में बम धमाका हुआ है।इस धमाके में एक आतंकी और एक एसएचओ की मौत हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत में एक साल में 665 हमले में 15 आत्मघाती बम विस्फोट हुए है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले के एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ है जिसमें एक पुलिस वाले की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार, यह धमाका खैबर पख्तूनख्वा जिले के अली मस्जिद इलाके में एक निर्माणाधीन मस्जिद में हुई है। 

इस धमाके में एक अतिरिक्त स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) की मौके पर ही मौत हो गई है। यही नहीं कई और लोग भी घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में इस हमले को आत्मघाती बम विस्फोट बताया जा रहा है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, खैबर पुलिस को जमरूद के निर्माणाधीन मस्जिद में दो आतंकियों के छिपे रहने की खुफिया खबर मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई है। ऐसे में पुलिस ने जब उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसमें से एक आंतकी ने खुद को बम विस्फोटक के जरिए उड़ा लिया और दूसरा वहां से भागने में कामयाब रहा था। 

घटना पर जानकारी देते हुए एआरवाई न्यूज ने बताया कि भागे हुए आंतकी को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस ऑपरेशन में अतिरिक्त एसएचओ की मौत हो गई है जिसकी पहचान अदनान अफरीदी के रूप में हुई है। इस विस्फोट से मस्जिद ढह गई है। बता दें कि घटना के समय मस्जिद में कोई भी मौजूद नहीं था। 

पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे है आत्मघाती बम विस्फोट

पाकिस्तान की अखबार द डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में यानी 18 जून 2022 से 18 जून 2023 के बीच प्रांत में 665 हमले हुए है जिसमें 15 आत्मघाती बम विस्फोट के मामले सामने आए है। 

बता दें कि पाकिस्तान में पिछले साल से आतंकवादी हिंसा में वृद्धि देखी गई है जब पाकिस्तानी तालिबान, जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नाम से जाना जाता है, ने सरकार के साथ एक महीने पुराना संघर्ष विराम समाप्त कर दिया है। 

Web Title: Bomb blast Pakistan Khyber Pakhtunkhwa mosque one terrorist SHO killed many injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे