मैदुगुड़ी (नाइजीरिया), 28 दिसंबर (एपी) नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में स्थित बोरनो प्रांत में आतंकी संगठन बोको हराम के हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी।
बोरनो प्रांतीय सरकार के मुताबिक हमलावरों ने चार गांवों को निशाना बनाया। सरकार ने हमलों की पुष्टि की लेकिन मृतकों की संख्या तीन बतायी। हालांकि, स्थानीय निवासियों के मुताबिक हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी।
सबसे पहले अजारे नगर में हमला किया गया जहां सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों को निशाना बनाया गया। इस दौरान सैनिकों और हमलवारों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। इसके बाद हमलावरों ने शफ्फा में भी हमले किए।
बोरनो राज्य के गवर्नर बाबागना जुलुम ने रविवार को शफ्फा और अन्य गांवों का दौरा किया।
गवर्नर के एक प्रवक्ता के अनुसार हमलावरों ने चार गांवों के स्कूलों, दुकानों और धार्मिक स्थानों को निशाना बनाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।