यूनान के पास समुद्र में प्रवासियों को लेकर जा रही नौका डूबी, तलाश अभियान जारी

By भाषा | Updated: December 22, 2021 15:19 IST2021-12-22T15:19:33+5:302021-12-22T15:19:33+5:30

Boat carrying migrants sinks in sea near Greece, search operation continues | यूनान के पास समुद्र में प्रवासियों को लेकर जा रही नौका डूबी, तलाश अभियान जारी

यूनान के पास समुद्र में प्रवासियों को लेकर जा रही नौका डूबी, तलाश अभियान जारी

एथेंस, 22 दिसंबर (एपी) यूनान में फोलेगैंड्रोस के साइक्लेडिक द्वीप के दक्षिण में एक नौका के डूब जाने के बाद कई प्रवासी यात्रियों के लापता हो जाने की आशंका के मद्देनजर व्यापक तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है। यह जानकारी देश के तटरक्षक बल ने दी।

तटरक्षक बल ने बुधवार को बताया कि 12 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे में बचे लोगों का कहना है कि उस नौका पर कुल 32 लोग लोग सवार थे, हालांकि उनमें एक ने कहा कि उस पर 50 लोग थे।

तटरक्षक बल ने बताया कि उसकी चार पोत, नौसेना एवं वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर, एक सैन्य परिवहन विमान, पांच जहाज, तीन निजी जलयान तलाश एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

उसने कहा कि यह तलाश एवं बचाव अभियान मंगलवार रात शुरू किया गया क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि प्रवासियों को लेकर जा रही नौका की इंजन खराब हो गयी है और फोलेगैंड्रोस के दक्षिण में वह समुद्र में डूबने लगी है।

जिन लोगों को बचाया गया है उन्होंने बड़ी नौका पर रखी छोटी नाव का इस्तेमाल किया । तटरक्षक बल के अनुसार, इन 12 लोगों में सिर्फ दो ने लाईफ जैकेट पहन रखी थी। इन लोगों ने बताया कि बाद में बड़ी नौका डूब गयी।

ये लोग किन देशों के नागरिक हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वैसे एशिया, पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका के उन लोगों के लिए यूनान सबसे लोकप्रिय मार्ग है जो संघर्ष एवं गरीबी के चलते भागकर यूरोपीय संघ के देशों में पहुंचना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boat carrying migrants sinks in sea near Greece, search operation continues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे