ब्लिंकन ने सैनिकों की वापसी के बाइडन के फैसले के मद्देनजर अफगानिस्तान की अघोषित यात्रा की
By भाषा | Updated: April 15, 2021 17:05 IST2021-04-15T17:05:45+5:302021-04-15T17:05:45+5:30

ब्लिंकन ने सैनिकों की वापसी के बाइडन के फैसले के मद्देनजर अफगानिस्तान की अघोषित यात्रा की
काबुल, 15 अप्रैल (एपी) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अमेरिका के सबसे लंबे समय तक चलने वाले युद्ध को समाप्त करने तथा सभी सैनिकों की वापसी के संबंध में राष्ट्रपति जो बाइडन के फैसले के मद्देनजर बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान की अघोषित यात्रा की।
ब्लिंकन अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। एक दिन पहले ही बाइडन ने घोषणा की थी कि अफगानिस्तान में शेष 2,500 अमेरिकी सैनिकों की 11 सितंबर को आतंकवादी हमलों की 20 वीं बरसी तक वापसी हो जाएगी।
नाटो ने भी कहा है कि अफगानिस्तान में उसके करीब 7,000 गैर-अमेरिकी सैनिक कुछ महीनों के भीतर वापस आ जाएंगे और इसके साथ ही अफगानिस्तान में विदेशी सेना की उपस्थिति समाप्त हो जाएगी।
ब्लिंकन ब्रसेल्स से काबुल पहुंचे। ब्रसेल्स में उन्होंने नाटो अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा की। नाटो प्रमुख जेन्स स्टॉलटेनबर्ग ने घोषणा की कि गठबंधन भी अफगानिस्तान से बाहर हो जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।