ब्लिंकन ने चीन से हांगकांग पर अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को बरकरार रखने को कहा

By भाषा | Updated: March 12, 2021 16:46 IST2021-03-12T16:46:39+5:302021-03-12T16:46:39+5:30

Blinken asks China to retain international commitments to Hong Kong | ब्लिंकन ने चीन से हांगकांग पर अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को बरकरार रखने को कहा

ब्लिंकन ने चीन से हांगकांग पर अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को बरकरार रखने को कहा

वाशिंगटन,12 मार्च अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने हांगकांग के लोकतांत्रिक प्रतिष्ठानों पर चीन के लगातार हमलों की निंदा की और बीजिंग से अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को बरकरार रखने तथा हांककांग के बुनियादी कानून के अनुरूप काम करने की मांग की।

ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका हांगकांग के लोकतांत्रिक प्रतिष्ठानों पर लगातार हमले के लिए चीन की निंदा करता है।

उन्होंने कहा कि नेशनल पीपुल्स कांग्रेस द्वारा हांगकांग की निर्वाचन प्रक्रिया को एकतरफा बदला जाना उस स्वायतत्ता पर सीधा हमला है जिसका वादा हांगकांग की जनता से चीन-ब्रिटेन संयुक्त घोषणा के तहत किया गया था।

विदेश मंत्री ने कहा कि ये कार्रवाई हांगकांग के लोगों की राजनीतक भागीदारी ,लोकतांत्रित प्रतिनिधित्व को कम करके उनकी आवाज को दबाती है।

ब्लिंकन ने एक बयान में चीन से अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को बरकरार रखने तथा हांगकांग के बुनियादी कानून के अनुरूप लगातार काम करने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blinken asks China to retain international commitments to Hong Kong

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे