आधी रात को अंधेरे में डूबा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लाहौर तक कई शहरों में ब्लैकआउट, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: January 10, 2021 08:53 IST2021-01-10T08:48:22+5:302021-01-10T08:53:44+5:30

पाकिस्तान में देर रात कई बड़े शहरों में ब्लैकआउट हो गया। पावर सिस्टम में खराबी के कारण कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, मुल्तान और रावलपिंडी समेत कई अहम शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए।

Blackout in Pakistan as national power grid breakdown affected Islamabad, Karachi, Lahore | आधी रात को अंधेरे में डूबा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लाहौर तक कई शहरों में ब्लैकआउट, जानिए पूरा मामला

Blackout in Pakistan: अधेरे में डूबा पाकिस्तान (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsपाकिस्तान में कई शहरों में ब्लैकआउट, आधी रात को तकनीकी खराबी की वजह से बिजली कटीपाकिस्तान के बिजली मंत्री उमर अयूब खान के अनुसार स्थिति को ठीक होने में कुछ घंटों का अभी समय लगेगाकराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत पाकिस्तान के कई बड़े शहर हुए हैं प्रभावित

पाकिस्तान का बड़ा हिस्सा शनिवार देर रात के बाद अंधेरे में डूब गया है।ये सब हुआ पॉवर सिस्टम के फेल होने की वजह से हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी की वजह से कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत पाकिस्तान के कई बड़े शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए।  

इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत ने एक ट्वीट किया और बताा कि नेशनल ट्रांसमिशन कंपनी की लाइनों में खराबी आने के कारण ब्लैकआउट हुआ है और सबकुछ ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। 

वही, पाकिस्तान के बिजली मंत्री उमर अयूब खान के अनुसार फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सप्लाइ में बाधा कैसे आई। अयूब खान ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। अयूब खान के अनुसार दक्षिणी पाकिस्तान में स्थानीय समय के अनुसार शनिवार रात 11.41 बजे पावर प्लांट में खराबी आने के बाद ऐसी स्थिति पैदा हुई।

पाकिस्तान में आधी रात को बिजली गुल होने की खबर फैलते ही ट्विटर पर #blackout ट्रेंड करने लगा। इससे पहले भी पाकिस्तान में जनवरी 2015 में ब्लैकआउट हुआ था और कई शहरों में घंटों तक बिजली गुल रही थी। उस समय बलूच आंदोलनकारियों ने पावर ग्रिड पर हमला किया था।

बहरहाल, फिलहाल संगजनी और मर्दन ग्रिड में बिजली की बहाली हो गई है। शाही बाग ग्रिड और बहरिया टाउन में भी बिजली बहाल हुई है। रविवार सुबह इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के ग्रिड से भी बिजली चालू कर दी गई है। इसके बावजूद अभी करीब-करीब आधा पाकिस्तान बिजली का इंतजार कर रहा है।

Web Title: Blackout in Pakistan as national power grid breakdown affected Islamabad, Karachi, Lahore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे