थाईलैंड में लोकतंत्र की मांग को लेकर बड़ी रैली, 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना

By भाषा | Published: September 19, 2020 11:39 AM2020-09-19T11:39:51+5:302020-09-19T11:39:51+5:30

थाईलैंड में इससे पहले अगस्त में भी बड़ी रैली हुई थी। इस बार विपक्षी दलों द्वारा रैली का समर्थन करने की उम्मीद है। दूसरी ओर थाईलैंड के पीएम ने कोरोना के कारण प्रदर्शनकारियों को इस रैली को रद्द करने के लिए कहा है।

Big rally for demand for democracy Thailand, 50 thousand people may gather | थाईलैंड में लोकतंत्र की मांग को लेकर बड़ी रैली, 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना

थाईलैंड में लोकतंत्र की मांग को लेकर बड़ी रैली (फाइल फोटो)

Highlightsथाईलैंड में लोकतंत्र की मांग को लेकर रैली, हजारों लोगों के जुटने की उम्मीदविपक्षी दलों का भी समर्थन मिलने की इस बार उम्मीद, दो दिन तक चलेगी रैली

बैकॉक: लोकतंत्र समर्थक अभियान के तहत अब तक की सर्वाधिक महत्वाकांक्षी रैली के लिए शनिवार को प्रदर्शनकारी बैंकॉक में एकत्रित हो रहे हैं। इस अभियान ने सरकार और थाईलैंड की रूढ़ीवादी सत्ता को हिलाकर रख दिया है।

आयोजकों का अनुमान है कि रैली के लिए 50,000 लोग जुट सकते हैं, जो राजनीतिक प्रदर्शनों से ऐतिहासिक रूप से जुड़े राजधानी के इलाके में दो दिन तक चलने वाले मार्च में शामिल होंगे। इससे पहले, 16 अगस्त को एक बड़ी रैली हुई थी जिसमें अनुमानित 10,000 लोग शामिल हुए थे।

इस बार विपक्षी दलों द्वारा रैली का समर्थन करने की उम्मीद है। वे अन्य प्रांतों से भी समर्थकों को जुटा सकते हैं। प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने बृहस्पतिवार रात प्रदर्शनकारियों से अनुरोध किया था वे यह कार्यक्रम रद्द कर दें क्योंकि इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ेगा और संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था में सुधार के लिहाज से यह नुकसानदेह होगा।

जुलाई में प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगे बताई थीं जिनमें संसद भंग करना, नए चुनाव कराना, नया संविधान बनाना और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को परेशान करना बंद करना शामिल है। 

Web Title: Big rally for demand for democracy Thailand, 50 thousand people may gather

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे