अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावः जो बाइडेन ने एच-1बी वीजा प्रणाली में सुधार का वादा किया

By भाषा | Published: August 16, 2020 05:40 AM2020-08-16T05:40:57+5:302020-08-16T05:40:57+5:30

भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए जारी एक महत्वपूर्ण नीति दस्तावेज में बाइडेन के चुनावी अभियान की टीम ने परिवार-आधारित आव्रजन प्रणाली को भी अपना समर्थन देने पर जोर दिया। 

Biden promises to reform H-1B visa system, eliminate country quota for Green Cards | अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावः जो बाइडेन ने एच-1बी वीजा प्रणाली में सुधार का वादा किया

फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अगर जो बाइडेन की जीत होती है तो उनका प्रशासन एच-1बी वीजा प्रणाली में सुधार करेगा। ग्रीन कार्ड के लिए ''कंट्री कोटा'' को हटाने पर भी काम करेगा।

वाशिंगटनः अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अगर जो बाइडेन की जीत होती है तो उनका प्रशासन एच-1बी वीजा प्रणाली में सुधार करेगा और ग्रीन कार्ड के लिए ''कंट्री कोटा'' को हटाने पर भी काम करेगा। बाइडेन के चुनाव अभियान की टीम ने शनिवार को यह बात कही। 

इन वादों को प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी समुदाय को लुभाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को उन विशेष व्यवसायों में नियोजित करने की अनुमति देता है, जहां उच्च विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। इस पर निर्भर कंपनियां हर साल चीन और भारत जैसे देशों से हजारों कर्मचारियों की नियुक्ति करती हैं। 

भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए जारी एक महत्वपूर्ण नीति दस्तावेज में बाइडेन के चुनावी अभियान की टीम ने परिवार-आधारित आव्रजन प्रणाली को भी अपना समर्थन देने पर जोर दिया। 

इसमें कहा गया कि प्रशासन घृणा और कट्टरता की बढ़ती घटनाओं को दूर करने के लिए कदम उठाएगा, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा जरूरतों का समाधान करेगा, भाषा की बाधाओं को खत्म करेगा और भारतीय-अमेरिकियों की विविधता और योगदान का सम्मान करेगा। 

ऐसा पहली बार है जब डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने विशेष तौर पर भारतीय-अमेरिकियों के लिए नीति दस्तावेज पेश किया है। 

Web Title: Biden promises to reform H-1B visa system, eliminate country quota for Green Cards

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे