बाइडन ने भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को भाषण लेखक और राष्ट्रपति कर्मी कार्यालय का उप निदेशक किया नामित

By भाषा | Updated: December 23, 2020 00:59 IST2020-12-23T00:59:19+5:302020-12-23T00:59:19+5:30

Biden Named Indian American Person to Speech Writer and Deputy Director of President's Office | बाइडन ने भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को भाषण लेखक और राष्ट्रपति कर्मी कार्यालय का उप निदेशक किया नामित

बाइडन ने भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को भाषण लेखक और राष्ट्रपति कर्मी कार्यालय का उप निदेशक किया नामित

वाशिंगटन, 22 दिसंबर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को अपने लंबे समय के सहयोगी भारतीय-अमेरिकी विनय रेड्डी को अपना भाषण लेखक नामित किया है।

वहीं भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक अन्य व्यक्ति गौतम राघवन को राष्ट्रपति कर्मी कार्यालय का उप निदेशक नामित किया है। राघवन पूर्व में व्हाइट हाउस में सेवा दे चुके हैं। रेड्डी और राघवन के साथ बाइडन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस के लिए अन्य चार वरिष्ठ कर्मियों की नियुक्ति की है।

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘ ये अनुभवी व्यक्ति उन नीतियों को पूरा करने के लिए जुड़ रहे हैं जो हमारे देश को एक ऐसे निर्माण के रास्ते पर ले जाएंगी, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।’’

रेड्डी बाइडन-हैरिस चुनाव प्रचार के भी वरिष्ठ सलाहकर और भाषण लेखक थे। वहीं राघवन भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में सेवा दे चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden Named Indian American Person to Speech Writer and Deputy Director of President's Office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे