बाइडन और हैरिस ने अपने आयकर रिटर्न जारी किए

By भाषा | Updated: May 18, 2021 10:52 IST2021-05-18T10:52:28+5:302021-05-18T10:52:28+5:30

Biden and Harris release their income tax returns | बाइडन और हैरिस ने अपने आयकर रिटर्न जारी किए

बाइडन और हैरिस ने अपने आयकर रिटर्न जारी किए

वाशिंगटन, 18 मई अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को अपने आयकर रिटर्न जारी किए जिनके मुताबिक 2020 में हैरिस की आय दस लाख डॉलर से अधिक थी जो उनकी एक वर्ष पहले की आय 6,07,336 डॉलर की तुलना में अधिक है।

राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल ने अपने आयकर रिटर्न संयुक्त रूप से दायर किए हैं। जिल एक शिक्षिका हैं। इस दंपती की संघीय समायोजित सकल आय 6,07,336 डॉलर है जो 2019 की आय 9,85,223 डॉलर से कम है।

दूसरी ओर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ की संघीय सकल आय 16,95,225 डॉलर है।

व्हाइट हाउस के मुताबिक राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने अपनी कुल आय का 5.1 फीसदी यानी 30,704 डॉलर दस परमार्थ संगठनों को दिए। इनमें से सर्वाधिक 10,000 डॉलर बच्चों की शोषण से रक्षा के लिए काम करने वाले ब्यू बाइडन फाउंडेशन को दिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden and Harris release their income tax returns

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे