पुतिन के साथ मीटिंग के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति को अस्पताल में कराया गया भर्ती, विपक्षी नेता ने कहा- 'हालत गंभीर', जहर देने की आशंका जताई

By विनीत कुमार | Published: May 29, 2023 08:55 AM2023-05-29T08:55:12+5:302023-05-29T09:00:27+5:30

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को मॉस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बंद कमरे में एक बैठक के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Belarus president admitted to hospital after meeting with Vladimir Putin, opposition leader Valery Tsepkalo suspects Poisoning | पुतिन के साथ मीटिंग के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति को अस्पताल में कराया गया भर्ती, विपक्षी नेता ने कहा- 'हालत गंभीर', जहर देने की आशंका जताई

बेलारूस के राष्ट्रपति को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मॉस्को: बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मॉस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेलारूस के विपक्षी नेता वालेरी त्सेपल्को ने बताया है कि मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के बाद अलेक्जेंडर लुकाशेंको की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति की हालत गंभीर है। 68 वर्षीय लुकाशेंको रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच व्लादिमीर पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक रहे हैं।

वालेरी त्सेपल्को ने स्थिति को बताया गंभीर

वालेरी त्सेपल्को ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिसकी पुष्टि होना अभी बाकी है, लुकाशेंको को पुतिन के साथ बंद कमरे में मुलाकात के बाद तत्काल मास्को के सेंट्रल क्लिनिकल हॉस्पिटल ले जाया गया। अभी वह वहां चिकित्सकों की देखभाल में हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति अपनी 'गंभीर स्थिति' की वजह से प्रमुख विशेषज्ञों की देखरेख में हैं और ब्ल़ड प्यूरिफिकेशन कराया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लुकाशेंको की स्थिति ऐसी है कि उन्हें तत्काल कहीं नहीं ले जाया जा सकता है।

जहर देने की विपक्षी नेता ने जताई आशंका

वालेरी त्सेपल्को ने कहा, 'बेलारूसी तानाशाह को बचाने के लिए सुनियोजित प्रयासों का असल उद्देश्य क्रेमलिन के जहर देने में कथित संलिप्तता के बारे में अटकलों को दूर करना है।'

बता दें कि पिछले कुछ समय से लुकाशेंको के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। इस महीने की शुरुआत में, मास्को में विजय दिवस परेड के तुरंत बाद बेलारूस के राष्ट्रपति ने रूस छोड़ दिया था। वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लंच में शामिल नहीं हुए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि लुकाशेंको काफी थके हुए लग रहे थे और उनका दाहिना हाथ बैंडेज में था।

बाद में उन्होंने यह कहते हुए इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था, 'मैं मरने वाला नहीं हूं, दोस्तों। आपको आने वाले बहुत लंबे समय तक मेरे साथ संघर्ष करना होगा।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लुकाशेंको ने मई की शुरुआत में एक मीटिंग के दौरान यह भी कहा था कि वह सामान्य कोल्ड वायरस एडेनोवायरस से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा था, 'अगर कोई सोचता है कि मैं मरने जा रहा हूं, तो शांत हो जाओ।'

Web Title: Belarus president admitted to hospital after meeting with Vladimir Putin, opposition leader Valery Tsepkalo suspects Poisoning

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे