बांग्लादेश में झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, सैकड़ों लोग हुए बेघर

By भाषा | Updated: March 12, 2020 07:08 IST2020-03-12T07:08:12+5:302020-03-12T07:08:12+5:30

अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा निदेशक (परिचालन) जिल्लुर रहमान ने संवाददाताओं से कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ढाका ट्रिब्यून के हवाले से मिली खबर के अनुसार रहमान ने कहा, “आग लगने का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा।

Bangladesh slum fire, hundreds of people left homeless | बांग्लादेश में झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, सैकड़ों लोग हुए बेघर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबांग्लादेश की सबसे बड़ी झुग्गी झोपड़ियों में से यहां स्थित एक झुग्गी इलाके में बुधवार को आग लग गई जिसके कारण सैकड़ों झोपड़ियां खाक हो गईं और हजारों लोग बेघर हो गए। मीरपुर के रूपनगर आवासीय क्षेत्र स्थित शियालबाड़ी झीलपार झुग्गी में बुधवार की सुबह आग लग गई जहां लगभग दो हजार झोपड़ियों में बीस हजार लोग रहते हैं।

बांग्लादेश की सबसे बड़ी झुग्गी झोपड़ियों में से यहां स्थित एक झुग्गी इलाके में बुधवार को आग लग गई जिसके कारण सैकड़ों झोपड़ियां खाक हो गईं और हजारों लोग बेघर हो गए। मीडिया खबरों में यह जानकारी सामने आई।

मीरपुर के रूपनगर आवासीय क्षेत्र स्थित शियालबाड़ी झीलपार झुग्गी में बुधवार की सुबह आग लग गई जहां लगभग दो हजार झोपड़ियों में बीस हजार लोग रहते हैं।

अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा निदेशक (परिचालन) जिल्लुर रहमान ने संवाददाताओं से कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ढाका ट्रिब्यून के हवाले से मिली खबर के अनुसार रहमान ने कहा, “आग लगने का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा।

हम चार सदस्यीय एक जांच दल का गठन करेंगे और उसे दस दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।”

उन्होंने कहा कि झुग्गी के आसपास संकरी गलियों और पानी की कमी के कारण बीस अग्निशमन इकाइयों को आग बुझाने में दिक्कत हुई। उन्होंने कहा कि झुग्गी के सैकड़ों कम आय वाले निवासियों के घर और सामान आग में जल गए। झुग्गी के निवासियों और अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार झुग्गी में अवैध गैस और बिजली कनेक्शन के कारण आग लगी। एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए क्षेत्र में कोई तालाब या नहर नहीं थी। 

Web Title: Bangladesh slum fire, hundreds of people left homeless

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे