कोविड-19 रोकथाम उपायों और आजीविका के बीच संतुलन बनाएं अधिकारी: इमरान खान

By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:43 IST2020-11-03T22:43:38+5:302020-11-03T22:43:38+5:30

Balance between Kovid-19 prevention measures and livelihood officials: Imran Khan | कोविड-19 रोकथाम उपायों और आजीविका के बीच संतुलन बनाएं अधिकारी: इमरान खान

कोविड-19 रोकथाम उपायों और आजीविका के बीच संतुलन बनाएं अधिकारी: इमरान खान

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, तीन नवंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को अधिकारियों को कोविड-19 रोकथाम उपायों और आजीविका के बीच संतुलन बनाने का निर्देश दिया।

खान ने कोरोना वायरस से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिये राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही, जिसमें प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों ने शिरकत की जबकि मुख्यमंत्रियों ने वीडियो लिंक के जरिये हिस्सा लिया।

कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि और इससे लोगों द्वारा इससे संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन में की जा रही लापरवाही के कारण अधिकारियों को हालात खराब होने का डर है, जिसके चलते महामारी के दूसरे दौर से निपटना मुश्किल हो गया है।

कोरोना वायरस की रोकथाम से संबंधित निकाय राष्ट्रीय कमान एवं नियंत्रण केन्द्र ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने सभी हितधारकों से रोग नियंत्रण उपायों और लोगों की आजीविका के बीच संतुलन बनाने का निर्देश दिया है।

Web Title: Balance between Kovid-19 prevention measures and livelihood officials: Imran Khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे