आंतकियों के मुख्यालय को कब्जे में लेने पर पाक की सफाई, कहा- बहावलपुर मदरसे का जैश से कोई संबंध नहीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 25, 2019 08:36 AM2019-02-25T08:36:40+5:302019-02-25T08:36:40+5:30

पाकिस्तानी सरकार शनिवार को कुछ स्थानीय पत्रकारों को बहावलपुर स्थित परिसर लेकर गई और दावा किया कि यह सामान्य मदरसा है और इसका जैश ए मोहम्मद से कोई संबंध नहीं है.

Bahawalpur madarsa has nothing to do with Jaish e Mohammad says Pakistan | आंतकियों के मुख्यालय को कब्जे में लेने पर पाक की सफाई, कहा- बहावलपुर मदरसे का जैश से कोई संबंध नहीं

आंतकियों के मुख्यालय को कब्जे में लेने पर पाक की सफाई, कहा- बहावलपुर मदरसे का जैश से कोई संबंध नहीं

Highlightsफवाद चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ एक मदरसा है पाक ने कहा कि भारत दुष्प्रचार कर रहा है कि यह जैश का मुख्यालय है. जैश-ए-मोहम्मद ने ही पुलवामा में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.

लाहौर, 24 फरवरी: पाकिस्तान सरकार ने बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को अपने कब्जे में लेने के दावे से पलटते हुए कहा कि इस परिसर का आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि यह एक मदरसा है और भारत दुष्प्रचार कर रहा है कि यह जैश का मुख्यालय है. जैश-ए-मोहम्मद ने ही पुलवामा में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि पंजाब सरकार ने लाहौर से करीब 400 मीटर दूर बहावलपुर में मदरसा सत्उल साबिर और जामिया-ए-मस्जिद सुबहानअल्ला पर प्रशासनिक नियंत्रण कर लिया है. इसका निर्णय गुरुवार को राष्ट्रीय कार्य योजना के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में लिया गया. यही नहीं, गृह मंत्रालय ने भी गुरुवार को को कहा गया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में किए गए निर्णय के अनुसार जैश के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

दूसरी ओर, पाकिस्तानी सरकार शनिवार को कुछ स्थानीय पत्रकारों को बहावलपुर स्थित परिसर लेकर गई और दावा किया कि यह सामान्य मदरसा है और इसका जैश ए मोहम्मद से कोई संबंध नहीं है. बहावलपुर के उपायुक्त शाहजैब सईद ने भी इस बात से इनकार किया कि मदरसे और मस्जिद का मसूद अजहर से कोई संबंध है. उन्होंने कहा ''यहां करीब 600 छात्र पढ़ रहे हैं और उनमें से किसी का भी प्रतिबंधित संगठन से कोई संबंध नहीं है और न ही कोई किसी आतंकी गतिविधि में लिप्त है.''

संभव है हमारे जाने से पहले उन्हें सिखा-पढ़ा दिया गया हो

सत्उल साबिर मदरसे में गए एक पत्रकार ने कहा, ''हमने कुछ छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की. उन लोगों ने जैश-ए-मोहम्मद और मसूद अजहर के बारे में पूरी तरह अनभिज्ञता जाहिर की. हो सकता है कि हमारे जाने से पहले उन्हें सिखा-पढ़ा दिया गया हो.''

Web Title: Bahawalpur madarsa has nothing to do with Jaish e Mohammad says Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे