ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: December 9, 2021 08:32 IST2021-12-09T08:32:05+5:302021-12-09T08:32:05+5:30

australia's deputy prime minister found infected with corona virus | ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

वेलिंगटन (ऑस्ट्रेलिया), नौ दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अमेरिका में वाशिंगटन की यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।

जॉयस का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे इसलिए उन्होंने जांच कराने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल में मौजूद शेष सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जॉयस वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हुए हैं। अमेरिका आने से पहले वह लंदन की यात्रा पर गए थे। सोशल मीडिया को विनियमित करने के मकसद से अपनी सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए 10 दिवसीय यात्रा के तहत उन्होंने लंदन में शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।

उन्होंने ‘एबीसी रेडियो न्यू इंग्लैंड’ को बताया कि वह 10 दिन के लिए एक कमरे में बंद होने जा रहे हैं, जिससे वह काफी निराश हैं। उन्होंने रेडियो स्टेशन को बताया कि यात्रा करना और अपने समकक्षों से मिलना उनके काम का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: australia's deputy prime minister found infected with corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे