ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने मिलेगा मॉडर्ना टीका

By भाषा | Updated: August 9, 2021 14:36 IST2021-08-09T14:36:38+5:302021-08-09T14:36:38+5:30

Australia to get modern vaccine next month | ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने मिलेगा मॉडर्ना टीका

ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने मिलेगा मॉडर्ना टीका

कैनबरा, नौ अगस्त (एपी) ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा है कि अगले महीने से कोविड-19 रोधी टीका मॉडर्ना भी देश में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में महामारी का तीसरा टीका उपलब्ध हो जाएगा। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीका नियामक संस्था ने सोमवार से वयस्कों को मॉडर्ना की खुराक देने की मंजूरी प्रदान की है।

स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि सितंबर के अंत तक टीके की पहली खेप आएगी जिसमें दस लाख खुराक होगी। उन्होंने कहा कि इस साल मॉडर्ना की एक करोड़ और खुराक ऑस्ट्रेलिया को मिलने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया में फाइजर टीके की कमी है और रक्त का थक्का जमने की आशंका के चलते लोग एस्ट्राजेनेका टीका नहीं लगवा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की दो करोड़ 26 लाख आबादी में से सोमवार तक केवल 22 प्रतिशत वयस्कों को ही कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia to get modern vaccine next month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे