ऑस्ट्रेलिया ने म्यांमा से हिरासत में लिए गए अपने नागरिक को छोड़ने को कहा

By भाषा | Updated: February 8, 2021 15:48 IST2021-02-08T15:48:39+5:302021-02-08T15:48:39+5:30

Australia asks Myanmar to release its detained citizen | ऑस्ट्रेलिया ने म्यांमा से हिरासत में लिए गए अपने नागरिक को छोड़ने को कहा

ऑस्ट्रेलिया ने म्यांमा से हिरासत में लिए गए अपने नागरिक को छोड़ने को कहा

कैनबरा, आठ फरवरी (एपी) ऑस्ट्रेलिया ने सैन्य तख्ता पलट के दौरान हिरासत में लिए गए आन सान सू ची सरकार के ऑस्ट्रेलियाई सलाहकार को रिहा करने की मांग म्यांमा से की है।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आर्थिक नीतियों के सलाहकार सॉन टर्नेल ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्तों को बताया था कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। हाल के दिनों में उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

विदेश मंत्री मरीस पायने ने कहा, ‘‘हमने ऑस्ट्रेलियाई नागरिक प्रोफसर सॉन टर्नेल को तुरंत रिहा करने की मांग की है।’’

उन्होंने कहा कि म्यांमा में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ‘‘इस मुश्किल वक्त में टर्नेल को हर संभव मदद कर रहा है।’’

टर्नेल की मित्र और सहकर्मी विशेषज्ञ मोनिक स्किडमोर का कहना है कि वह मानती हैं कि सत्ता से हटायी गईं सू ची और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी से निकट संबंधों के कारण प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया है।

स्किडमोर ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉउकास्टिंग कोर को बताया, ‘‘मुझे लगता है कि (सू ची के) करीबी होने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia asks Myanmar to release its detained citizen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे