इस्लाम निंदक कथित फेसबुक पोस्ट की अफवाह पर बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हमला
By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:48 IST2020-11-02T23:48:11+5:302020-11-02T23:48:11+5:30

इस्लाम निंदक कथित फेसबुक पोस्ट की अफवाह पर बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हमला
ढाका, दो नवंबर बांग्लादेश में कथित रूप से इस्लाम की निंदा संबंधी फेसबुक पोस्ट की अफवाह के चलते कोमिला जिले में कुछ कट्टरपंथियों ने कई हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ की और उनमें आग लगा दी। इसपर अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस घटना से पहले फ्रांस में रहने वाले एक बांग्लादेशी व्यक्ति ने ‘‘अमानवीय विचाराधारा’’ के खिलाफ कदम उठाने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों की कथित रूप से प्रशंसा की थी। इसके बाद रविवार को मकानों में तोड़फोड़ की गई और उनमें आग लगा दी गई।
खबर के अनुसार, पूर्बो धौर के बाल विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एक अन्य व्यक्ति ने पोस्ट पर टिप्पणी में मैक्रों की कार्रवाई का स्वागत किया था। फेसबुक पोस्ट के बारे में अफवाह फैलने पर शनिवार को इलाके में तनाव छा गया।
गांव के प्रधान जो खुद हिन्दू हैं, ने इन लोगों को पुलिस को सौंप दिया। उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें मुकदमा लंबित रहने तक जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ डिजिटल सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया है।
गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ऐसे किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं जो संदिग्ध दिखे।’’
उन्होंने कहा कि प्रभावित गांव में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।
कमाल ने कहा, ‘‘हमने तत्काल कार्रवाई के रूप में संदिग्धों को दंड देने के लिए मोबाइल अदालतें लगाई हैं, लेकिन दोषियों पर व्यापक जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
कोमिला के पुलिस प्रमुख सैयद नूरिल इस्लाम ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान वीडियो फुटेज से हुई। मोबाइल अदालत ने उन्हें डेढ़-डेढ़ साल कैद की सजा सुनाई है। घटना को लेकर अब तक तीन मामले दर्ज किए गए हैं और दो अन्य मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘‘सरकार विरोधी राजनीतिक दल’’ के युवा कार्यकर्ताओं ने भीड़ का नेतृत्व किया जिसने तोड़फोड़ की जिसमें दो हिन्दू मंदिर भी नष्ट कर दिए गए।
जिले के उपायुक्त मोहम्मद अबुल फजल मीर ने कहा, ‘‘अब स्थिति नियंत्रण में है।’’
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने घरों पर हमले किए और आगजनी की। गिरफ्तार दो लोगों के घरों को भी निशाना बनाया गया।
पैगंबर मोहम्मद के काटूर्नों को लेकर फ्रांस के खिलाफ कई मुस्लिम बहुल देशों में पिछले कुछ समय से प्रदर्शन हो रहे हैं।